यूट्यूब से सीखा बम बनाना और एटीएम ब्लास्ट कर की थी लूट, चार आरोपित गिरफ्तार

0

सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में 29 जनवरी की रात लगभग दो बजे बारूद लगाकर धमाका करने और एटीएम में रखा कैश बॉक्स लूट ले जाने वाले चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिले में पहली बार शातिराना अंदाज से हुई इस लूट का खुलासा रीवा रेंज के आईजी उमेश जोगा ने रविवार को सतना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किया। इस वारदात में रीवा के तीन व सतना के एक अपराधी समेत चार लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं। जिन्होंने यूट्यूब से बम बनाने का तरीका खोजा और एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। इनके कब्जे से 6 लाख 62 हजार नकदी , घटना प्रयुक्त सफेद स्कॉर्पियों वाहन, 01 नग मोबाइल फोन, एटीएम कैस ट्रे, बैंक खाते, विस्फोटक सामग्री कुल कीमती लगभग 16 लाख 82 हजार रुपये का माल जब्त किया गया है।

ऐसे हुआ खुलासा

पुलिस के अनुसार 29 जनवरी की रात दो बजे के लगभग सतना के सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर कस्बे में एक्सिस बैंक के एटीएम में बारूद लगाकर धमाका किया गया और उसमे रखा 09 लाख 60 हजार रुपये कैश बॉक्स समेत लेकर ये लोग भाग निकले थे। घटना में विस्फोटक अधिनियम सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किय गया था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सतना धर्मवीर सिंह, एसडीओपी चित्रकूट थाना प्रभारी, एफएसएल टीम, साइबर सेल टीम तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण तथा निरीक्षण करते हुए अज्ञात आरोपितों की पतासाजी के लिए सीमावर्ती क्षेत्र की नाकाबंदी करवाते हुए सर्चिंग प्रारंभ करवाई गई। जिसमें सीसीटीवी कैमरों के आधार पर घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो कार को ट्रेस कर पुलिस आरोपितों तक पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here