ये सेल्फी कहि भारी ना पड़ जाये आपको – ?

0

बीते दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बरसात से अब बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और वैनगंगा नदी का छोटा पुल भी अब डूब चूका है जिसे देखने के लिए शहर के लोगों का जमावड़ा वैनगंगा नदी के पुल पर और शंकर घाट में नदी के तट पर बाढ़ देखने के लिये नजर आने लगा है जो बाढ़ और अपनी फोटो लेने के लिये यहा जान जोखिम में डालकर सेल्फी ले रहे हैं पर अभी पुलिस प्रसासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ कोई व्यवस्था नही की गयी है

आपको बता दे कि जिले में हो रही बीते दिनों से रुक रुक कर बारिश ने अब धीरे-धीरे अपना प्रभाव डाल दिया है और देखा जाए तो एक दिन पूर्व से हो रही बारिश से जिले के नदी, नाले सहित वैनगंगा नदी का जलस्तर भी बढ़ने लगा है बालाघाट वैनगंगा नदी की बात करे तो अभी हुई बरसात से बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है जिसे देखने के लिए 21 जुलाई को दोपहर से ही लोगों का जमावड़ा वैनगंगा नदी के पुल पर लगने लगा, जहां पर लोगों के द्वारा बढ़ते वैनगंगा नदी के जलस्तर को अपने मोबाइल में कैद करने के लिए लोगों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, तो कुछ लोग अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, किंतु कहीं-कहीं यह भी नजारा देखने को मिला की कुछ लोग वैनगंगा नदी के किनारे पहुंचकर जान जोखिम में डालकर फोटो खींच रहे थे , किन्तु जिस प्रकार से वैनगंगा नदी ,शंकर घाट और डेंजर रोड पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे, उसे देखकर लग रहा था कि लोगों की छोटी सी गलती या सेल्फी कहीं उन्हें भारी न पड़ जाए, वही रेल्वे पुल पर लोगों को आते-जाते देखा जा रहा था जो की सुरक्षा की दृष्टि से खतरा साबित हो सकता था, कुछ लोग इस रेलवे पुल पर रील वाले वीडियो बना रहे थे, जबकि यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई इंतजाम नहीं किए गए थे, तो वही शंकर घाट स्थित वैनगंगा नदी के तट पर कुछ लोग अपने परिवार के साथ व छोटे बच्चों को लेकर जान जोखिम में डालकर अपनी फोटो खींचते नजर आ रहे थे, तो वहीं कुछ लोग इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर रहे थे, जो कुछ भी हो लेकिन इसे देखकर यही प्रतीत हो रहा था कि बढ़ते वैनगंगा के जलस्तर और लोगों की यह छोटी सी भूल कहीं उन पर ही भारी न पड़ जाए

छोटा पुल डूबते ही लगी लोगों की भीड़-

पहले तो वैनगंगा नदी पर स्थिति 21 जुलाई को सामान्य ही थी पर जैसे ही वैनगंगा नदी का छोटा पुल डूबा उसके बाद से ही वैनगंगा नदी के पुल और नदी के किनारे पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया और यह जमावड़ा देर शाम तक नजर आया, क्योंकि वैनगंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा था और छोटे पुल के डूबने के बाद लोगों का यहां अच्छा खासा जमावड़ा लग गया और हर कोई छुट्टी का दिन रविवार होने के साथ-साथ अपने शाम का समय वैनगंगा नदी के पुल पर ही बिता रहे थे और इस नजारे को हर कोई अपने मोबाइल और फोटो के माध्यम से कैद कर रहे थे

गाड़ी पर स्टंट मारता नजर आया युवक, बना चर्चा का विषय

जिस प्रकार से सभी लोग वैनगंगा नदी के पुल पर और नदी के बढ़ते जलस्तर को देख रहे थे, किंतु एक युवक के अपनी स्पोर्ट्स बाइक से बाइक पर खड़ा होकर वैनगंगा नदी के पुल से फोटो और वीडियो बनाता हुआ नजर आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान था कि यह युवक कैसे गाड़ी पर खड़ा होकर चलती गाड़ी में फोटो ,वीडियो बना रहा है, जबकि यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता था, जिसको देखकर हर कोई स्टंट मार कर फोटो लेने वाले इस युवक की चर्चा कर रहा था और कहा जा रहा था कि यदि इस युवक से छोटी सी भी भूल होती है तो वह अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here