रतलाम। मूल्यवान धातु सोना-चांदी के भाव में घट-बढ़ का सिलसिला बरकार है। थोड़े-थोड़े अंतराल में भाव में उछाल और गिरावट आ रही है। सोमवार की तुलना में चांदी में 1100 रुपये प्रतिकिलो व सोना में 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। इससे सराफा व्यवसायियों और निवेशकों की चिंता बढ़ी हुई हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव में भारी उथल-पुथल से सराफा बाजार में असमंजस का माहौल बना हुआ है। वर्तमान में सराफा में कामकाज लगभग नहीं के बराबर है। इसके बाद भी अप्रत्याशित तेजी-मंदी की स्थिति बन रही है। व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि मंगलवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 66800 रुपये और सोना के भाव 50600 रुपये रहे, जो सोमवार को क्रमशः 65700 व 50400 रुपये थे।
14 दिन में चांदी व सोना 2300-2300 रुपये टूटे
व्यवसायी कीर्ति बड़जात्या ने बताया कि सोना-चांदी के भाव में हर दिन तेजी-मंदी चल रही है। सोने की तुलना में चांदी के भाव में गिरावट ज्यादा हो रही है। 14 दिन में चांदी में जहां 2300 रुपये किलो के भाव टूटे हैं, वहीं सोने में भी 2300 रुपये की गिरावट आई है। 06 जनवरी को चांदी के भाव 69100 रुपये और सोने के भाव 52900 रुपये थे।
निवेशक ज्यादा चिंतित
व्यवसायी प्रतीक जैन का कहना है कि तेजी-मंदी के कारण निवेशक ज्यादा चिंतित है। ऊंचे भाव में खरीदी के बाद अचानक भाव लुढ़क जाते हैं। इससे निवेशक के सारे गणित बिगड़ जाते हैं।
एक नजर भाव में उतार-चढ़ाव पर
तारीख चांदी सोना
19 जनवरी 66800 50600
18 जनवरी 65700 50400
16 जनवरी 65900 50300
15 जनवरी 66400 50600
14 जनवरी 66100 50850
13 जनवरी 66400 50800
12 जनवरी 66400 51100
11 जनवरी 65600 50900
09 जनवरी 66100 51000
08 जनवरी 68600 52200
07 जनवरी 69100 52400
06 जनवरी 69100 52900
(नोट : आरटीजीएस भाव चांदी प्रति किलो व सोना प्रति 10 ग्राम रुपये में)