प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर राजस्व अधिकारी के द्वारा जिला कलेक्टर को उनकी लंबित मांगों को लेकर आगामी 20 मार्च से 3 दिन का विरोध स्वरूप आकस्मिक सामूहिक अवकाश पर जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
राजस्व कर्मचारियों के मप्र राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ जिला कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि शासन से लगातार मांग पत्र प्रस्तुत किए जाने के बाद भी कोई ठोस हल प्राप्त नहीं हुआ है जबकि हम शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में अपना योगदान दे रहे
और हमारे द्वारा अनेको बार शासन को अपनी मांगो का मांग पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी अभी तक शासन द्वारा हमारी मांग पर कोई ध्यान नही दिया गया है
जिसके चलते प्रांतीय कार्यकारिणी वह जिला कार्यकारिणी द्वारा यह निर्णय लिया गया है की वह 20 से 22 मार्च तक 3 दिन सामूहिक अवकाश लेकर अपनी अपना विरोध दर्ज करायेगे
राजस्व अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अपनी सेवाएं नहीं देगा- रामबाबू देवांगन
सभी राजस्व अधिकारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया वही तहसीलदार रामबाबू देवांगन द्वारा बताया गया कि हमारी 2016 से लंबित मांगे हैं जिस पर हमारे द्वारा समय-समय पर शासन स्तर पर अपनी मांगों को रखा है किंतु अभी तक कोई भी शासन द्वारा सकारात्मक पहल हमारी मांगों को लेकर नहीं की गई जिसके कारण अब हम 20 मार्च से तीन दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे जिसमें जो भी कार्य हैं वह प्रभावित होंगे उसके लिए शासन स्वयं जिम्मेदार होगा
20 मार्च को मुख्यमंत्री के आयोजित कार्यक्रम में कोई भी राजस्व अधिकारी उनके कई कार्यक्रम में अपनी सेवाएं नहीं देगा क्योंकि आपको बता दें कि लांजी क्षेत्र में पूर्व से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगमन होना है और वही राजस्व अधिकारी की प्रांतीय आवाहन पर आकस्मिक तीन दिवसीय अवकाश की विरोध स्वरूप घोषणा की गई है जिसको देखते हुए वह उक्त कार्यक्रम में अपनी सेवाएं नहीं देंगे !