रामपायली थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम लिंगमारा में मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल की ठोकर से गंभीर रूप से घायल व्यक्ति अशोक पिता मानिकचंद चौहान 57 वर्ष की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। 21 जनवरी को 1:00 बजे करीब ग्राम लिंगमारा में यह सड़क दुर्घटना उस समय हुई जब अशोक चौहान अपने गांव की पहाड़ी तरफ से घर आ रहा था और वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल अशोक चौहान को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई ।इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल की ठोकर से जहां अशोक चौहान घायल हो गया वहीं मोटरसाइकिल सवार कृष्णा पिता जतन सोनेकर 18 वर्ष ग्राम लिंगमारा निवासी भी घायल हो गया था । जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक अशोक चौहान की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक चौहान अपने परिवार के साथ खेती मजदूरी करता है। जिसके परिवार में पत्नी एक लड़का और दो बेटी है दोनों बेटी की शादी हो चुकी है। बताया गया है कि 21 जनवरी को 1बजे करीब अशोक चौहान ग्राम समीप पहाड़ी पर स्थित रामबालाजी मंदिर तरफ से पैदल अपने घर लौट रहा था और कृष्णा सोनेकर मोटरसाइकिल में अपनी मां और मौसी को लेकर के राम बालाजी मंदिर पूजा करने ले जा रहा था। तभी गांव समीप तालाब की पार के पास कृष्णा सोनेकर की मोटरसाइकिल एमपी 50 एम एफ 6026 सामने से आ रहे एक मोटरसाइकिल को साइड देते समय अनियंत्रित होकर पैदल घर जा रहे अशोक चौहान को ठोस मारकर अनियंत्रित हो गई ।जिससे कृष्णा सोनेकर और उसकी मम्मी मौसी मोटरसाइकिल से गिर गए ।इस दुर्घटना में कृष्णा सोनेकर को मुंह हाथ पैर में चोट आई वही अशोक चौहान को हाथ पैर के अलावा अंदरूनी चोट आई है। दुर्घटना में दोनों घायल कृष्णा सोनेकर और अशोक चौहान को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कृष्णा सोनेकर को नगर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया । गंभीर रूप से घायल बेहोश अशोक चौहान की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान 25 जनवरी को प्रातः मौत हो गई। जिला अस्पताल पुलिस चौकी के प्रधान आरक्षक नवल किशोर सानेकर और आरक्षक विक्रम शर्मा ने मृतक अशोक चौहान की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना रामपायली भिजवा दी है।
गांव के ही लड़के ने मोटरसाइकिल से अशोक चौहान को ठोस मारा था- परेश रंगारे
परेश रंगारे ग्राम हट्टा निवासी ने बताया कि मृतक अशोक चौहान उनका जीजा है। 21 तारीख को गांव के ही लड़के ने मोटरसाइकिल से अशोक चौहान को ठोस मार दिया था और वह लड़का भी घायल हो गया था ।दोनों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल आए थे। जहां गंभीर होने से अशोक चौहान को बालाघाट हॉस्पिटल ले गए थे। वहां पर सीटी स्कैन करवाया गया। सीटी स्कैन में ब्रेन में एक्सीडेंट से चोट आने से ब्रेन की नस फटना बताया गया था। जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया। जहां उपचार के दौरान 25 जनवरी को सुबह 5:30 बजे करीब मौत हो गई