वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपायली के वार्ड नंबर 15 के वार्डवासियों ने बरसात से बदहाल हुई रोड पर धान का रोपा लगा कर अपना आक्रोश व्यक्त कर मार्ग के जल्द निर्माण की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत कई साल से वार्ड न. 15 की सड़क का निर्माण नही हो पाया है जिसके कारण उक्त मार्ग का उपयोग करने वाले राहगीर एवं ग्रामीण को रोजाना भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में बारिश का मौसम चल रहा है ऐसे में कीचड़ से पूरा मार्ग सराबोर हो गया है जिस कारण लोगों को समस्या हो रही है। जबकि उसे मार्ग का उपयोग छात्र-छात्राएं राहगीर व सभी प्रकार के लोग करते हैं जिन्हें अपनी जरूरत के लिए आना-जाना करना पड़ता है। ऐसे में कई बार मोटरसाइकिल साइकिल या कोई व्यक्ति स्लिप होकर गिर जाता है जिस कारण उसके कपड़े भी खराब हो रहे हैं और चोटिल भी हो रहा है। जिस कारण लोगों के मन में डर भरा हुआ है ऐसे में सुविधा पूर्वक मार्ग का निर्माण करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा लगातार पंचायत से मांग की जा रही है ताकि उनकी समस्या का निराकरण हो सके और वर्तमान में हो रही समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीण विशाल बारेवार ने बताया की रोड की हालत इतनी बदहाल हो चुकी है की आने जाने से लेकर अपनी दैनिक कार्यों में भी उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बीते कुछ दिन पहले ही मेरी माता जी रोड के खराब होने के चलते गिर गई थी जिस वजह से उनका हाथ टूट चुका है। हमने मामले की शिकायत ग्रामीण सरपंच और पंच से की लेकिन उनका इस ओर कोई ध्यान नहीं है। एवं घर पर नल का कनेक्शन है लेकिन फिर भी हमे पानी के लिए तरसना पड़ता है और रोड खराब हो जाने की वजह से खराब रोड से हैंडपंप तक की दूरी तय करना होता है। हमारे द्वारा यह धान का रोपा लगाकर प्रशासन को जगाकर रोड की मांग की है।
ग्रामीण दुर्गा बारेवार ने बताया कि हमारे यहां बहुत ज्यादा समस्या आए कीचड़ हो गया है रोड पर आने जाने में परेशानी हो रही है घर से निकलने की इच्छा नहीं होती है इसको लेकर पंचायत में कई बार बताया गया है मैं ही नहीं मेरे साथ वार्ड के आने को लोगों ने शिकायत भी करी है परंतु आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है जिसको लेकर समस्या यथावत बनी हुई है हम चाहते हैं कि इस मार्ग पर वर्तमान में वैकल्पिक व्यवस्था की जाए और स्थाई व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाना चाहिए आज की नहीं पहले से हमें समस्या है परंतु अब बहुत ज्यादा हो गया है दुर्घटनाएं भी हो रही है आवागमन में समस्या रोड बनना चाहिए।
सरपंच संदीप बाघमारे ने बताया की ग्राम में हुई धान रोपाई की घटना की गंभीर विषय नही है। जिस रोड पर धान का रोपा लगाया गया उसके निर्माण हेतु पंचायत पहले से ही कार्यरत है की उचित फंड नहीं होने की वजह से उसका निर्माण नही हो पाया है। जिन्होंने वहा धान का रोपा लगाया गया है उनके घर के सामने पानी जमा हो जा रहा है जिस वजह से वह कीचड़ बन रहा है और इसके जिम्मेदार वे खुद है,लेकिन फिर भी अगर ऐसी समस्या है तो उचित फंड आने पर पंचायत द्वारा उक्त रोड का निर्माण किया जायेगा।