जिले की राशन दुकानों में शनिवार को मेले सा माहौल रहा। मौका था प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अन्न उत्सव कार्यक्रम का। जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के प्रभारी व लोक निर्माण कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री गोपाल भागर्व ने रामपुर िस्थत उचित मूल्य की दुकान से पात्र हितग्राहियों को राशन वितरित कर दिया। इस दौरान पात्र गरीबों को 10-10 किलो निश्शुल्क खाद्यान्न वितरित किया गया। मुफ्त खाद्यान्न मिलते ही गरीबों के चेहरे खुशी से दमक उठे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का वर्चुअल संबोधन सुनाया और दिखाया गया। कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह भी उपिस्थत रहे।
गरीबों की हितैषी बीजेपी सरकार: अन्न उत्सव के शुभारंभ मौके पर प्रभारी मंत्री गोपाल भागर्व ने कहा कि बीजेपी सरकार गरीबों की हितैषी सरकार है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सभी पात्र हितग्राहियों को निश्शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान मंच से ही प्रभारी मंत्री और सांसद राकेश सिंह ने खाद्यान्न से भरे थैले पात्र हितग्राहियों वितरित कर उत्सव का आगाज किया। इस अवसर पर विधायक, बीजेपी जिला अध्यक्ष जीएस ठाकुर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक, गीत-संगीत भी बजते रहे।
लंबे समय बाद नजर आया उत्सवी माहौल: कोरोना काल में लंबे समय बाद शहर और देहात क्षेत्रों में उत्सवी माहौल नजर आया। सड़क पर लोग खाद्यान्न से भरे थैले, बोरिया ले जाते दिखे। राशन दुकानों में भी मुफ्त खाद्यान्न पाने लोगों का तांता लगा रहा। घमापुर, रद्दीचौकी, गोकलपुर, रांझी, गढ़ा सहित क्षेत्र की अधिकांश राशन दुकानों में लोग अच्छी खासी भीड़ देखी गई।
शारीरिक दूरियां दरकिनार: अन्न उत्सव के दौरान प्रशासनिक ढील और राशन दुकानों में अव्यवस्थाओं के कारण कोविड 19 की रोकथाम को लेकर जारी गाइडलाइन का उल्लंघन भी नजर आया। मुफ्त खाद्यान्न लेने की होड़ में हितग्राही एक-दूसरे के बीच दो गज की पर्याप्त शारीरिक दूरी बनाए रखने के नियम तोड़ने दिखे। भीड़ में लोग पहले राशन लेने के चक्कर में एक-दूसरे को धकियाते रहे। चांदमारी की तलैया, सिद्धबाजा,गढ़ा, गोहलपुर सहित अन्य राशन दुकानों में यही नजारा देखने मिले।