राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का दबदबा कायम,

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जिले के चार मैदानों में देश के 16 राज्यों की टीमों के बीच खेली जा रही बीसी राय जूनियर ब्यायज राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम अपना दबदबा बनाए है, सोमवार को मुलना मैदान में हुए अपने दूसरे मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए आंध्रप्रदेश की टीम को हराकर प्रतियोगिता के पायदान में शीर्ष पर काबिज हो गई है। यहां दोपहर को हुए मैच में शुरु से ही मध्यप्रदेश के खिलाड़ी आंध्रप्रदेश की टीम पर हावी रहे और लगातार फुटबाल को उनके गोल पोस्ट के पास ही ले जाकर खेलते रहे। जिसका नतीजा ये रहा है कि मध्यप्रदेश की टीम ने 04 गोल मारने में सफलता हासिल की और आंध्रप्रदेश की टीम पूरे मैच के दौरान एक भी गोल नहीं कर पाई है।

उत्तरप्रदेश ने अंडमान एंड निकोबार को 18- 0 ने हराया
नगर में 26 जुलाई से 05 अगस्त तक चलने वाली जूनियर नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन 28 जुलाई को 04 मैच खेले गए।सोमवार को प्रतियोगिता का पहला मैच रेंजर कालेज मैदान में उत्तरप्रदेश व अंडमान एंड निकोबार के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तरप्रदेश की टीम ने एक तरफा प्रदर्शन करते हुए अंडमान एंड निकोबार के विरुद्ध 18 गोल मारने में सफलता हासिल की वहीं पूरे मैच के दौरान डिफेंस मुद्रा में रही अंडमान एंड निकोबार की टीम एक गोल भी नहीं मार पाई। इस तरह यह मैच उत्तर प्रदेश में 18-0 से अपने नाम का प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया।

पांडेचेरी को पछाड़कर गुजरात ने मजबूत की पकड़
नगर में आयोजित इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में तीसरे दिन का तीसरा मैच पांडेचेरी बनाम गुजरात के मध्य खेला गया।नगर के मुलना स्टेडियम मैदान में खेले गए इस मैच में गुजरात की टीम ने पिछली हार से सबक लेते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। जहा गुजरात की टीम ने अपने पैरों का जादू दिखाते पांडेचेरी के विरुद्ध 07 गोल दागे। वहीं पांडेचेरी की टीम अपने मैच के दौरान कुछ खास प्रदर्शन नही कर सकी।जो पूरे मैच के दौरान गुजरात के खिलाफ महज 02 ही गोल मार पाई है।इस तरह गुजरात की टीम 7-2 से मैदान मारकर प्रतियोगिता में अपनी पकड़ मजबूत की।

काटे का रहा हिमाचल प्रदेश बनाम त्रिपुरा का मुकाबला, त्रिपुरा ने मारा मैदान
प्रतियोगिता के दिन का चौथा मैच शानदार रहा है, यहां हिमाचल प्रदेश व त्रिपुरा टीम के बीच मैच खेला गया। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन त्रिपुरा ने दमखम लगाकर दो गोल मारने में सफल रही और हिमाचल प्रदेश की टीम महज एक गोल ही कर पाई। इस तरह त्रिपुरा की टीम 2-1 ने यह मैच अपने नाम कर लिया।

इन टीमों के बीच होगी आज भिडंत
बीसी राय जूनियर ब्यायस राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता में आज मंगलवार को दो अलग-अलग मैदान में चार मैच खेले जाएंगे। यहां सुबह के समय रेंजर कालेज मैदान में जम्मू एंड कश्मीर की टीम की भिड़ंत असम की टीम के साथ होगी।तो वहीं अगला मैच हरियाणा व राजस्थान के बीच खेला जाएगा। साथ ही पुलिस लाइन मैदान में पहला मैच सिक्किम बनाम अरुणाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा और दूसरा मैच उत्तराखंड बनाम बिहार के बीच खेला जाएगा। मुलना मैदान में हुए मैच के दौरान पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन अतिथि के रुप में शामिल हुए। इस दौरान आयोजन कमेटी अध्यक्ष रमेश रंगलानी, संरक्षक तपेश असाटी, आशीष मिश्रा, डा. जसबीर सिंह सौंधी, गणेश अग्रवाल, नरेश धुवारे सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here