राहत की बात… 10 दिन के भीतर तीसरी बार भोपाल में नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज

0

 देश-प्रदेश के साथ-साथ राजधानी भोपाल में भी अब कोरोना संक्रमण काफी हद तक नियंत्रण में है। इसकी तस्‍दीक इस बात से भी होती है कि गुरुवार को भोपाल में कोरोना का एक भी नया मरीज नहीं मिला। 10 दिन के भीतर यह तीसरी बार है, जब जांचे गए सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिले में गुरुवार को कुल 5380 सैंपल की जांच की गई, जिनमें कोई भी पॉजिटिव नहीं आया है। इससे पूर्व 10 व 16 अगस्त को भी भोपाल में कोई नया संक्रमित नहीं मिला था। इस वक्‍त भोपाल में सक्रिय मरीजों की संख्या 20 है। उधर, प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 18 नए मरीजों की पहचान हुई थी। इनमें छह मरीज भोपाल, तीन-तीन इंदौर और जबलपुर, रीवा और राजगढ़ में दो-दो और ग्वालियर, पन्ना एवं रीवा में एक-एक मरीज मिला था। कुल 77,676 सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले। इस तरह कोरोना संक्रमण दर 0.02 फीसद रही। बुधवार को 16 मरीज कोरोना से उबरने में कामयाब रहे। प्रदेश में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 95 है।

प्रदेश में 4 लाख 73 हजार और भोपाल में 9564 लोगों को लगा टीकाउधर, प्रदेश में गुरुवार को 4 लाख 73 हजार लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, जबकि भोपाल में 9564 ने टीका लगवाया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला 25 और 26 अगस्त को होने जा रहे टीकाकरण महाअभियान की तैयारी में जुटा है। भोपाल में दो दिन में डेढ़ लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here