रूस के साथ रिश्‍ते और गहरे करने की ख्‍वाहिश…यूक्रेन को हथियार सप्‍लाई करने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल का बयान

0

 यूक्रेन को हथियार सप्‍लाई करने वाला पाकिस्‍तान अब रूस के साथ बेहतर रिश्‍ते चाहता है। मुल्‍क के व‍िदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने रूस को लेकर भी कई बातें कहीं हैं। भुट्टो अब रूस के साथ गहरे रिश्‍ते चाहते हैं। अल जजीरा को दिए इंटरव्‍यू में बिलावल ने कई बातें कहीं जो रूस और यूक्रेन से जुड़ी थीं। इसी इंटरव्‍यू में बिलावल ने उनके देश में लोकतंत्र से लेकर अफगानिस्‍तान और इराक के साथ रिश्‍तों को लेकर भी कई बातें कहीं। यह इंटरव्‍यू शनिवार को टेलीकास्‍ट हुआ था। बिलावल ने इसी इंटरव्‍यू में पाकिस्‍तान में चीनी निवेश पर उनके देश पर लगे सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया। बिलावल ने कहा कि चीनी निवेश को लेकर जो भी आरोप लगे हैं वो एकतरफा रवैये का नतीजा है।

यूक्रेन की जंग में यूक्रेनी सेना को हथियार सप्‍लाई करने वाले पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल ने इंटरव्‍यू में कहा कि उनका देश इस जंग में तटस्‍थ है। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान सभी देशों के साथ अच्‍छे रिश्‍तों को लेकर प्रतिबद्ध है। मगर उसकी ख्‍वाहिश है कि रूस की सरकार के साथ उसका आपसी संपर्क गहरा हो। बिलावल की मानें तो उनका देश सार्थक संबंधों के साथ रूस के साथ रिश्‍ते मजबूत करना चाहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here