रोड सेफ्टी विश्व सीरीज में सचिन का खूबसूरत शॉट सोशल मीडिया पर छाया

0

यहां बारिश के कारण इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच खेला गया मुकाबला नहीं हो पाया हालांकि इस दौरान स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का खूबसूरत शॉट देखने को मिला। इस शॉट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कोई इसे ‘क्लास’ बता रहा है, तो परफेक्शन कह रहा है।
इस वीडियो में सचिन बैकफुट पर जाकर ऑफ साइड में चौका लगाते हुए दिखे। इतना ही नहीं, शॉट की टाइमिंग भी इतनी शानदार रहती है कि विरोधी खिलाड़ी के पास गेंद को पकड़ने का अवसर ही नहीं होता। इस वीडियो को साझा करते हुए एक ट्विटर यूजर ने जमकर प्रशंसा करते हुए क्लास शॉट बताया
इस मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पारी शुरु की। सचिन ने चौके की सहायता से 19 रन बनाये जबकि सुरेश रैना 1 छक्के की बदौलत 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इंडिया लीजेंड्स का एकमात्र विकेट नमन ओझा का गिरा। उन्हें शेन बॉन्ड ने रॉस टेलर के हाथों कैच आउट कराया। ओझा ने आउट होने से पहले 15 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाये।
देश और विश्व भर में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here