लालबर्रा मुख्यालय से लगभग १४ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत बेहरई के पानी टंकी मैदान में जय बजरंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का २० फरवरी को शुरूआत हुई।
जिसमें पहला मैच लेंडेझरी व एकोड़ी के मध्य खेला गया जिसमें एकोड़ी की टीम ने निर्धारित ८ ओवर में ९९ रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाबी पारी खेलने उतरी लेंडेझरी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करे हुए मैच को रोकांचक स्थिति में पहुंचा दिया लेकिन अंतिम समय तक लेंडेंझरी की टीम ९५ रन ही बना पाई और एकोड़ी ने जीत दर्ज की। प्रतियोगिता का दूसरा मैच आंवलाझरी व बहियाटिकुर के मध्य खेला गया जिसमें बहियाटिकुर टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर अगले राऊंड में प्रवेश किया।