रविवार को लगातार पांचवे दिन एमवाय अस्पताल में नर्सेस एसोसिएशन की हड़ताल जारी रही। शनिवार को इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एसोसिएशन की पदाधिकारियों की मुलाकात के बाद भी हड़ताल खत्म करने को लेकर पदाधिकारियों ने कोई निर्णय नहीं लिया। ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे है कि सोमवार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त और अन्य अफसरों के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की सोमवार को होने वाली बैठक के बाद ही हड़ताल खत्म होगी या नहीं, इस मुद्दे पर निर्णय हो पाएगा।
रविवार को भी एमवाय अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ ने काम नहीं किया और अस्पताल परिसर में बैठकर सभी ने प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष धमेन्द्र पाठक के मुताबिक जब तक सरकार द्वारा हमारी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर निर्णय नहीं लिया जाता है तब तक हमारी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी। सोमवार को हम मांगों को लेकर सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ करेंगे।

गौरतलब है कि शनिवार को नर्सेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इंदौर दौरे पर मुलाकात के दौरान आश्वासन दिया था कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री से चर्चा करने के बाद उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। इंदौर में पिछले 20 दिनों से नर्सेस एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इसके अलावा पिछले पांच दिन से एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहा है। शनिवार को पदाधिकारियों ने मेडिकल कालेज के डीन को अपने कोरोना योद्धा वाले प्रमाण पत्र भी लौटाए थे।