लांजी तहसील क्षेत्र लाड़सा की सीमा से लगे आमगांव महाराष्ट्र थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडिपार स्थित बाघ नदी में सुबह के दौरान मारबत विसर्जन करने ग्राम कालीमाटी के युवकों की टीम गई थी। इनमें विसर्जन के दौरान 4 युवकों के पानी के बहाव में डूबने की जानकारी सामने आई है। यह हादसा सुबह 8 से 8.30 के दौरान घटित होने की जानकारी सामने आयी है। बाघ नदी में डूबने वाले युवकों में संतोष अशोक बहेकार 19, रोहित नंदकिशोर बहेकार 18, मयूर अशोक खोब्रागडे 21 एवं सुमित दिलीप शेंडे 16 सभी निवासी कालीमाटी बताया गया है। जो कि सभी अपने-अपने परिवार में इकलौते पुत्र होना बताया जा रहा है। घटनास्थल पर खबर लगते ही राहत व बचाव दल की रेस्क्यू टीम पहुँच चुकी है और लापता युवकों की तलाश कर रही है। बताया गया कि पानी का बहाव तेज होने के कारण खोज में बाधा निर्माण हो रही है। देर शाम तक खोजबीन जारी रही किन्तु अब तक किसी का भी पता नही चल पाया। घटना स्थल पर आमगांव थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक श्री नाले व तहसीलदार आमगांव की मौजूदगी में खोज कार्य जारी होने की जानकारी मिली है।