लाडली बहना योजना के ५५० आवेदन पर लगा आपत्ति, ३० मई तक निराकरण के निर्देश

0

प्रदेश सरकार के द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व महिलाओं को साधने एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए लाड़ली बहना योजना प्रारंभ किया गया है और इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह १००० रूपये मिलेगा जिसका लाभ लेने के लिए महिलाओं के द्वारा पंचायतों के माध्यम से आवेदन किया गया है। इसी कड़ी में लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ७७ ग्राम पंचायतों में कुल ३८२४१ महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाईन आवेदन किये है जिसमें से ५५० आवेदन में आपत्ति लगी हुई है जिसका निराकरण ३० मई तक किया जायेगा। आपत्ति का निराकरण के लिए जनपद पंचायत के द्वारा ७७ पंचायतों के लिए दल का गठन किया गया है जिनके द्वारा पंचायतों में पहुंचकर लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए जिन महिलाओं के आवेदन पर आपत्ति दर्ज लगी हुई है उसकी जांच कर उसका निराकरण किया जायेगा जिसके बाद योजना के लाभ लेने वाली पात्र महिलाओं की सूची १ जून को पंचायतोंं में चस्पा की जायेगी। आपकों बता दे कि महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना प्रारंभ किया गया है जिसमें आयकर दाता महिलाओं को छोड़कर २३ से ६० वर्ष की सभी महिलाओं का ऑनलाईन फार्म जमा करवाया गया है जिन्हे जून माह से १००० रूपये प्रतिमाह मिलेगा। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत के द्वारा लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण कर ३० मई तक आवेदन पर लगे आपत्ति का निराकरण कर १ जून को पात्र सूची का प्रकाशन कर शासन को सूची प्रेषित की जायेगी जिसके बाद महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

दूरभाष पर चर्चा में पंचायत समन्वयक आरएस मरावी ने बताया कि लालबर्रा जनपद पंचायत अंतर्गत ७७ ग्राम पंचायतों में लाड़ली बहना योजना के ३८२४१ महिलाओं ने आवेदन किया गया जिसमें ५५० आवेदन पर आपत्ति दर्ज की गई है जिसका निराकरण ३० मई तक किया जायेगा एवं १ जून को पात्र महिलाओं की सूची का प्रकाशन कर पंचायतों में चस्पा की जायेगी जिसके बाद शासन की प्रक्रिया के तहत पात्र महिलाओं को लाभ मिलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here