स्थानीय जनपद पंचायत के सभाकक्ष में २ जुलाई को दोपहर ३ बजे से जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, जनपद पंचायत प्रधान श्रीमती किरण मरावी, जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर व पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल सहित अन्य जनपद सदस्यों की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसमें जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन के द्वारा कोविड-१९ संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीण क्षेत्र में शतप्रतिशत मॉनिटरिंग करने, ग्रामीणजनों को दो गज की दूरी का पालन कर मास्क अनिवार्यत: लगाने तथा वर्तमान में कोविड टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाने हेतु होने वाली भीड़ को सुव्यवस्थित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाकर टीकाकरण कराये जाने के संबंध में चर्चा की गई साथ ही सभी टीकाकरण कें द्रों पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था एवं छांव आदि की भविष्य में व्यवस्था करवाये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए ब्लाक अंतर्गत प्राप्त हुए आवासों का लक्ष्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने हेतु शासकीय अमले को निर्देशित किया गया। समीक्षा के दौरान खाद्य विभाग से अस्थाई पात्रता पर्ची के संबंध में खाद्य निरीक्षक श्रीमती अवस्थी द्वारा जानकारी दी गई कि ३५ हजार परिवारों को नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है साथ ही प्रवासी श्रमिक २४८ परिवारों को भी अस्थाई खाद्यान्न पर्ची का वितरण कर खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है। इस बैठक में हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक योजना, समस्त प्रकार की पेंशन योजना, म.प्र. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजना अंतर्गत श्रमिक पंजीयन, विवाह सहायता, अंत्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह सहायता योजना की प्रगति की समीक्षा की गई इसी प्रकार जनकल्याण संबंल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना की समीक्षा की गई।
स्वज्छ भारत मिशन अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु चयनित ३८ ग्राम पंचायतों की कार्य योजना की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायतों द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्योंएवं हितग्राही मूलक कराये गये कार्य एवं प्रगतिरथ कार्यों की भी समीक्षा की गई। सीईओ गौरीशंकर डेहरिया ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आपदा प्रबंधन अंतर्गत शासन द्वारा ८३४१ पंजीकृत श्रमिकों के खाते में १००० रूपये प्रथम किश्त की राशि प्रदाय की गई है। इस बैठक में जनपद सदस्य विरेंद्र किशोर पालीवाल, कन्हैया चौहान, तुलसीराम बोपचे, पुष्पा नागेश्वर, कमलेश बाहेश्वर, राजकुमार गेडाम, खण्ड पंचायत अधिकारी मुन्नालाल उइके, मनरेगा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मुकेश खाण्डेकर, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक प्रतीक खरे एवं जीएस रहांगडाले, पंचायत समन्वय अधिकारी, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, समस्त उपयंत्री, वरिष्ठ सहायक लेखाधिकारी वाय.के.गौतम, श्रीमती सविता भलावी, श्रीमती मनीषा अजीत एवं अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।










































