लालबर्रा : मुख्य मार्केट व अमोली में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार !

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय में स्थित मुख्य मार्केट एवं ग्राम पंचायत अमोली में दो  स्थानों पर गत ३ व ४ सितंबर की दर्मियानी रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों वार्ड क्रमांक ३ गौस नगर बालाघाट निवासी २२ वर्षीय आमीर पिता मेहबूब खान व वार्ड क्रमांक ३ गड्ढा मोहल्ला बालाघाट निवासी २२ वर्षीय राहुल उर्फ राजेंद्रपालेवर को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। इन दोनों आरोपियों को बकोड़ा-वारासिवनी मार्ग पर स्थित चिंदरई देवी मंदिर के पास से ७ सितंबर को देर शाम गिरफ्तार किया गया जिसके पश्चात पूछताछ में दोनों आरोपियों ने मुख्य मार्केट मेंएवं अमोली में दो स्थानों पर चोरी किया जाना कबूल किया है जिसके पश्चात आरोपियों के पास से मार्केट में एक दुकान से चोरी किये गये १५०० रूपये एवं अमोली में नंदा चौहान के घर से चोरी किये गये १५ हजार रूपयों में से पांच हजार रूपये जप्त किये गये है इसके अलावा आरोपियों के द्वारा अमोली में अ.हसीब कुरैशी के घर से चोरी की गई स्कूटी वाहन को ग्रीन वैली स्कूल के पास खड़ा किया जाना स्वीकार किया गया परंतु उस स्थान से वाहन बरामद नही हो पाया है जिसकी तलाश की जा रही है। विदित हो कि क्षेत्र में निरंतर चोरी की वारदातें घटित हो रही है एवं ३ व ४ सितंबर की दर्मियानी रात्रि में थाने से महज २०० मीटर की दूरी पर चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया एवं इसी रात्रि में ग्राम अमोली में नंदा चौहान के मकान का ताला तोडक़र नगदी व गहने एवं अ.हसीब कुरैशी के घर के सामने पोर्च में खड़े वाहन की चोरी हुई, चोरी की वारदात होने के पश्चात पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देश पर एडीशनल एसपी गौतम सोलंकी के द्वारा स्पेशल टीम गठित की गई जिसके पश्चात एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर के नेतृत्व में स्पेशल टीम के द्वारा निरंतर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही थी। पद्मेश से चर्चा में कार्यवाहक उपनिरीक्षक कलशराम उइके नेबताया कि ३ व ४ सितंबर की दर्मियानी रात्रि में थाने के सामने किराना मार्केट मेंदो अज्ञात व्यक्तियों ने स्कूटीसे आकर ताला तोडक़र चोरी किये और स्कूटी छोडक़र फरार हो गये थे साथ ही अमोली में दो स्ािानों पर चोरी की जिसके पश्चात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा ४५७ व ३८० के तहत अपराध क्रमांक ४९५/२१ व ४९६/२१ एवं भादंवि की धारा ३७९ के तहत अपराध क्रमांक ४९९/२१ पंजीबध्द कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सायबर सेल की सहायता से पतासाजी की गई, ७ सितंबर को सायबर सेल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर संदेहियों को चिंदरई देवी खमरिया जंगल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसके पश्चात पूछताछ में उनके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया गया एवं किराना दुकान से चोरी किये गये १५०० रूपये नगद, अमोली में हुई चोरी में १५ हजार रूपये में से ५ हजार रूपये जप्त किये गये है एवं शेष पैसे खर्च किया जाना बताया गया है, गहने में आरोपी के द्वारा नही लेकर जाना बताया गया है, स्कूटी को ग्रीन वैली स्कूल के सामने छोडऩा बताये थे जो वहां जाकर देखने पर नही पाई गई जिस पर पंचनामा तैयार किया गया एवंतलाश जारी है।श्री उइके नेबताया कि दोनों आरोपियों ने बताया कि १ सितंबर को गोंदिया जाकर स्कूटीचोरी करके बालाघाट आये और उसी स्कूटी से ३ सितंबर को लालबर्रा आकर रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिये है, दोनों आरोपी बालाघाट निवासी है एवं शातिर अपराधी है जिन पर थाना कोतवाली व अन्य थानों में भी अपराध दर्ज है, दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक शिवपूजन मिश्रा, कार्यवाहक उपनिरीक्षक कलशराम उइके, सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद बिसेन, प्रधान आरक्षक गजेंद्र पडवार, आरक्षक मनोज गुर्जर, हेमंत बसेने व सैनिक योगेश बनवाले का सराहनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here