लालबर्रा : लेनदेन के आरोप में कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामदयाल चौधरी लाइन अटैच मोहगांव(जाम) के ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव !

0


लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय में बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग क्रमांक ७२ पर स्थित पुलिस थाने का १७ अगस्त को ग्राम मोहगांव(जाम) से पहुंचे लगभग दो सैकड़ा लोगों ने घेराव कर दिया एवं थाना परिसर में नारेबाजी करते हुए मोहगांव(जाम) निवासी मृतक रोशनलाल पिता मूलचंद बोपचे के  साथ मारपीट करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर आरोपियों से लेन-देन कर राजीनामा करवाने वाले पुलिसकर्मी रामदयाल चौधरी को निलंबित किये जाने एवं मृतक के परिजनों को जीवन-यापन हेतु शासन से लाभ दिलवाये जाने की मांग की। इस दौरान भाजपा मंडल लालबर्रा पूर्व अध्यक्ष किशोर पालीवाल भी थाना पहुंचे एवं इस गंभीर मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकमियों पर कार्यवाही की मांग की जिसके पश्चात थाना परिसर में थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर के द्वारा ग्रामीणों व भाजपा पूर्व अध्यक्ष किशोर पालीवाल से चर्चा कर उन्हे ७ अगस्त को मोहगांव(जाम) निवासी हिरेंद्र पटले व रामेश्वर पटले के खिलाफ भादंवि की धारा २९४, ३२३, ५०६ व ३४ के तहत कायम किये गये अपराध एवं आगामी कार्यवाही के संबंध में जानकारी दी गई परंतु आक्रोशित ग्रामीणजन अपनी मांग पर डटे रहे एवं कोई त्वरित कार्यवाही ना होते देख मृतक रोशनलाल की पत्नी रामेश्वरी बोपचे व अन्य महिलाओं ने थाने के सामने राज्य मार्ग पर बैठकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिससे ट्रेफि क जाम की स्थिति निर्मित हो गई, इस मामले की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव तत्काल थाना पहुंचे एवं इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके पश्चात तत्काल पुलिस अधीक्षक के द्वारा कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामदयाल चौधरी को लाइन अटैच कर दिया गया एवं एसडीओपी श्री श्रीवास्तव के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीम गठित कर रवाना की गई साथ ही मृतक रोशनलाल बोपचे के शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। पद्मेश से चर्चा में एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि मोहगांव(जाम) निवासी मृतक रोशनलाल से मारपीट किये जाने के संबंध में लालबर्रा थाने में ७ अगस्त को अपराध पंजीबध्द किया गया जिसके पश्चात रोशनलाल की मृत्यु की सूचना मिलने पर डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम करवाया गया है एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर धाराएं बढ़ाई जायेगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्यवाहक प्रधान आरक्षक रामदयाल चौधरी को लाइन अटैच कर दिया गया है एवं घटनाओं के संबंध में जांच की जायेगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस प्रशासन की कार्यवाही से ग्रामीणजन संतुष्ट है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीमें रवाना की गई है, जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इस कार्यवाही के दौरान प्रभारी तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली, वारासिवनी थाना प्रभारी कमलेश सोलंकी, रामपायली थाना प्रभारी अरूण सोलंकी व कार्यवाहक निरीक्षक विजय कुमार बघेल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
प्रधान आरक्षक ने करवाया था राजीनामा:१७ अगस्त को गांव में हुई मृत्य
पद्मेश से चर्चा में मृतक की पत्नी श्रीमती रामेश्वरी बोपचे व ग्रामीण राधेश्याम बिसेन ने बताया कि मृतक रोशनलाल बोपचे के साथ गांव के ही दो लोगों ने ३१ जुलाई को सांई मंदिर बकोड़ा से मानपुर के बीच मकान निर्माण के पैसों की मांग करते हुए मारपीट की जिसमें रोशनलाल को सिर में गंभीर चोटें आई जिसके बाद रोशनलाल घर नही पहुंचा तो उसकी खोजबीन की गई एवं दूसरे दिन रोशनलाल घर पहुंचा परंतु वह कुछ बोल नही रहा था, घर पर ही उसने दो लोगों के द्वारा मारपीट किये जाने की जानकारी दी जिसके बाद थाने में ७ अगस्त को रोशनलाल व उसकी पत्नी के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई परंतु आरोपी हिरेंद्र पटले व रामेश्वर पटले से सांठगांठ कर प्रधान आरक्षक रामदयाल चौधरी के द्वारा राजीनामा करवाया गया जिसमें आरोपियों ने रोशनलाल का पूरा इलाज करवाने का आश्वासन दिया, इस मामले में ७ अगस्त को मारपीट का अपराध दर्ज होने के बाद रोशनलाल को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां पर सिटी स्कैन करवाने पर गंभीर स्थिति होने के कारण उसे गोंदिया रिफर कर दिया गया, इस दौरान रोशनलाल की पत्नी रामेश्वरी बोपचे एम्बुलेंस में बैठी तभी दोनों आरोपी वहां से फरार हो गये, आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण रोशनलाल को जिला चिकित्सालय में भर्ती रखा गया जिसके बाद उसे इलाज के लिये नागपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बचने की उम्मीद कम बताते हुए वापस कर दिया जिसे १७ अगस्त को एम्बुलेंस से वापस ग्राम मोहगांव(जाम) लाया गया, गांव में पहुंचते ही रोशनलाल की मृत्यु हो गई, इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही पूरे गांव के लोग आक्रोशित हो गये एवं तत्काल दो ट्रेक्टरों व मोटरसायकल के माध्यम से लालबर्रा थाना पहुंचे जिसके पश्चात मृतक के परिजनों को न्याय दिलवाने हेतु प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीण पूनाराम पटले, ओमकार ठाकरे, नरेंद्र पटले, संदीप बिसेन, सतीश गौतम, मेश्राम कटरे, टेकचंद ठाकरे, गंगाप्रसाद ठाकरे, गोसाराम पटले, जयराम तुलसीकर, सालिकराम तुलसीकर, महेंद्र बघेल, संदीप सोनी, खिलेश्वर ठाकरे, रामप्रसाद ठाकरे, प्रीतम चौहान, ओमकार पटले, योगेंद्र कटरे, चैनलाल यादव, जयसिंह ठाकरे, धनीराम रहांगडाले, बिहारी पटले व सदनलाल बिसेन सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।
पीडि़त परिवार को शासन की योजनाओं का दिलवायेंगे लाभ – किशोर
भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर पालीवाल ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि मृतक के साथ ३१ जुलाई को मारपीट की घटना हुई थी उसके पश्चात इलाज के दौरान उसे नागपुर रिफर किया गया जहां पर नागपुर के डॉक्टरों ने बचने की कोई उम्मीद ना होने के कारणवापस गांव भेज दिया जहां पर उनकी मृत्यु हो गई। श्री पालीवाल ने कहा कि ३१ जुलाई की घटना है एवं ७ अगस्त को रिपोर्ट दर्ज की गई है जिसमें पुलिस के द्वारा लापरवाही बरती गई है, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर थाने के एक कर्मचारी रामदयाल चौधरी को निलंबित करने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग रखी जिस पर एसपी के द्वारा तत्काल रामदयाल चौधरी को लाइन अटैच किया गया है जिसके पश्चात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चार टीम बनाई गई है। श्री पालीवाल ने कहा कि शासन की योजनांतर्गत पीडि़त परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि दिये जाने के निर्देश तहसीलदार ने दिये है एवं संबल योजनांतर्गत शासन से लाभ दिलवाया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here