दस दिवसीय गणेशोत्सव पर्व भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विर्सजन के साथ ही समाप्त हुआ। विघ्रहर्ता भगवान श्री गणेश की बिदाई बड़े ही आकर्षक ढंग से और उत्साह पूर्वक बैंड-बाजे की थाप पर भक्त गणों ने किया ।
रविवार को भव्य शोभायात्रा निकालकर नहर, नदी व तालाबों में विसर्जन कर किया गया। गत
१० सितंबर से प्रारंभ हुआ प्रथम पूज्य देव का दस दिवसीय पर्व नगर सहित क्षेत्र में पूरे धार्मिक आस्थाओं के साथ मनाया गया। इस दौरान सार्वजनिक समितियों में हवन पूजन पश्चात विशाल भण्डारा का आयोजन हुआ एवं भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान श्री गणेश को विसर्जन किया गया।
वारासिवनी शहर के गुजरने वाली बड़ी नहर के तट पर दोपहर से ही भक्तजनों का मूर्ति लेकर पहुॅचना शुरू हो गया और वार्ड नं. १, ३, १४ बड़ी नहर पर पहुॅची जहां प्रतिमाओं की भक्तगणों ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई।










































