वार्ड नंबर 11 की गलियों पर घूम रहे सर्प ,वार्ड वासियों को लग रहा डर

0

वार्ड नंबर 11 के गोविंदपुरम कालोनी में नाली के पानी की निकासी नहीं होने की वजह से पानी सड़कों पर भरने लगा है जिससे रात्रि के समय यहां सड़कों पर पानी कम होते ही सांप आदि जीव घूमने लगे हैं जिससे यहां रहने वाले रह वासियों को इन दिनों यहां से आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है देखा जाए तो यह आज की समस्या नहीं है बीते कुछ वर्षों से यहां पर पानी निकासी को लेकर जो समस्या उत्पन्न हुई है तो वह अभी तक खत्म नहीं हुई है

आपको बता दे कि वार्ड नंबर 11 गोविंदपुरम कालोनी में बीते कुछ वर्षों से नालियों के पानी को रोक दिया गया है, जिससे यहां से पानी की निकासी पूरी तरह अवरूध हो गई है जिसके लिए बीते वर्ष यहां की महिलाओं द्वारा जिला कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को भी एक ज्ञापन सोपा गया था और जिसमें उन्होंने बताया था कि वार्ड में पानी की निकासी नहीं होने से पूरा पानी सड़कों पर भर रहा है और लोगों को आना-जाना करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अब उन्हें वही स्थिति फिर से बन गई है जबकि सूत्रों की माने तो यहां पर पक्की नाली भी स्वीकृत हो चुकी है किंतु यहां से पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से अभी तक संबंधित ठेकेदार द्वारा नाली के निर्माण को शुरू नहीं किया गया है जबकि यहां स्वयं नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा नाली का भूमि पूजन कर दिया गया है और अब हालात यह है कि धीरे-धीरे बरसात बढ़ते जा रही है और दिन प्रतिदिन लगातार बारिश होने की वजह से वार्ड में पूरा पानी भरने लगा है और पानी निकासी नहीं होने की वजह से पानी अब सड़कों पर जमा होना शुरू हो गया है और रात्रि में आलम यह होता है कि यहां से जाना आना करने वाले लोग को सड़कों पर सर्प आदि जीव भी दिखाई देने लगे हैं जिससे वह बहुत अधिक परेशान है

सभी को दे दी गई है जानकारी

वार्ड वासियों की माने तो उनके द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए बीते वर्षों से ही प्रशासन से लेकर नगर पालिका को भी इसकी जानकारी दे दी गई है कि यहां कुछ वर्षों से किसी ने पानी निकासी की व्यवस्था को बाधित कर दिया है और ऐसा नहीं की नगर पालिका को इसकी जानकारी नहीं है स्वयं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी भी यहां आकर देख चुके हैं कि यहां पानी निकासी नहीं होने से यहां सड़कों पर पानी भरने लगा है वहीं बीते दिनों ही यहां के वार्ड वासियों द्वारा जिला कलेक्टर के साथ-साथ नगर पालिका में भी ज्ञापन सोपा गया था बावजूद भी इसके अभी तक कोई भी इस मामले में पटाक्षेप नहीं किया गया है

वार्ड में लाइट रहती है बंद

वार्ड वासियों द्वारा यह भी बताया गया कि जिस प्रकार से यहां सड़कों पर पानी भर जाता है और रात्रि में सर्प आदि जीव यहां से निकलकर घूमते हैं तो यहां से आने-जाने करने में भी जान का खतरा बना रहता है और देखा जाए तो वार्ड में जो स्ट्रीट लाइट जलनी चाहिए वह भी काफी दिनों से बंद है जिससे और अब बरसात के दिनों में वार्ड वासियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here