विद्युत करेंट लगने से भरतलाल की हुई मौत

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ८ किमी. दूर ग्राम पंचायत बबरिया निवासी ५५ वर्षीय भरतलाल शरणागत की विद्युत करेंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल से लाश बरामद कर पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बबरिया निवासी ५५ वर्षीय भरतलाल शरणागत एवं उनका बेटा जागेश शरणागत सोमवार को दोपहर ३ बजे अपने खेत घास के लिए गये थे और घास काटने के बाद जागेश घास लेकर घर आ गया था और उनके पिताजी खेत में ही थे। जिसके बाद दोबारा जागेश खेत गया तो उनके पिताजी भरतलाल शरणागत विद्युत तार में लटका हुआ दिखाई दिया और वे अपने पिताजी को डंडा से हटाया तो उनकी सांसे चल रही थी। जिसके कुछ देर बाद भरतलाल की मौत हो गई। जिसकी जानकारी जागेश ने परिजन, ग्रामीण एवं पुलिस को दी। वहीं विद्युत करेंट से भरतलाल शरणागत की मौत हो जाने की जानकारी ग्राम में आग की तरह फैल गई और घटना स्थल में ग्रामीणजनों की भीड़ लग गई। पुलिस को विद्युत करेंट से बबरिया निवासी भरतलाल शरणागत की मौत हो जाने की जानकारी लगने के बाद थाना प्रभारी के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक दुर्गाप्रसाद झिझोते पुलिसबल के साथ घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही कर शव बरामद किया। जिसके बाद शव को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि भरतलाल शरणागत सोमवार को दोपहर ३ बजे अपने बेटे के साथ खेत घास के लिए गये थे और घास काटने के बाद उनका बेटा घास लेकर घर आ गया था एवं भरतलाल खेत में ही रूक गया था घास काटने के लिए। इसी दौरान घास काटते समय मोटर पंप के लिए गये विद्युत तार की चपेट में आ जाने से उनकी मौत होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here