नगर मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत कोसमी में श्रमिक कार्ड बनाए जाने को लेकर जो विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी, इसको देखते हुए श्रमिक कार्ड बनाए जाने का कार्य जल्द पूर्ण करने की मंशा से जनपद के कुछ अधिकारी सोमवार को ग्राम पंचायत कोसमी पहुंचे। जो उन्हें आवेदन जांच करने के लिए मिले थे उन सभी आवेदनों की पंचायत के सरपंच सहित कर्मचारियों की उपस्थिति में जांच की गई।
श्रमिक कार्ड के जमा किए गए आवेदनों की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि अभी कोई फार्म निरस्त नहीं हुए हैं जांच चल रही है। उन्हें जांच करने के लिए जितने भी आवेदन मिले थे उनका ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर जांच किया जा रहा है। आवेदनों की जांच जल्द कर एक-दो दिन में जनपद पंचायत में जमा कर दिया जाएगा, यह पूरी प्रक्रिया दो-तीन दिन में पूर्ण हो जाएगी। जो आवेदक पहले से संबल में है उन्हें श्रमिक कार्ड की पात्रता नहीं होगी क्योंकि एक व्यक्ति को एक योजना का ही कार्ड बनाने की योजना है शासन की। जांच करने के लिए 80 आवेदनों में से 28 प्रकरण ऐसे हैं जिनका संबल का पंजीयन हो चुका है ऐसे में उनको श्रमिक कार्ड की पात्रता नहीं होगी। आवेदनों के जांच करने के कार्य में विलंब होने को लेकर उन्होंने कहा कि पीएम आवास के लिए टाइम लिमिट दिया गया था, उस कार्य में अधिकारी लगे होने के कारण इस कार्य में कुछ विलंब हुआ।
आवेदनों की जांच के दौरान ग्राम पंचायत कोसमी में मौजूद पूर्व सरपंच गगन नगपुरे ने बताया कि श्रमिक कार्ड के आवेदनों की जांच करने के लिए अधिकारी पहुंचे थे, उनके द्वारा सरपंच सचिव की मौजूदगी में सभी आवेदनों की जांच की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी काम को करने के लिए प्रक्रिया होती है उस प्रक्रिया में समय लगता है अधिकारियों के पास अन्य कार्य भी होते हैं जल्द श्रमिक कार्ड बनकर ग्रामीणों को वितरित कर दिये जाएंगे।