विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

0

नगर के इंडोर स्टेडियम में 23 सितंबर को सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें सर्वप्रथम उपस्थित जनों के द्वारा भगवान परशुराम के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात शिविर का प्रारंभ किया गया। जिसमें वारासिवनी बालाघाट और गोंदिया से पहुंचे स्वास्थ्य विशेषज्ञों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण प्रारंभ किया गया। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के लगभग 347 लोगों ने पहुंच कर अपना पंजीयन करने के उपरांत संबंधित डॉक्टर से जांच करवरकर निशुल्क दवाइयां प्राप्त करी। वही इस दौरान ईसीजी, पैथोलॉजी, इको, बीपी, शुगर टेस्ट कि सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसका लोगों ने बड़ी संख्या में लाभ लिया। सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने पदमेश से चर्चा में बताया कि नगर व क्षेत्र के लोगों को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। यहां पर लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है और लगभग 300 से अधिक लोगों ने इस शिविर में पंजीयन कराया है जिनकी विभिन्न प्रकार की जांच और स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में नागपुर से विभिन्न विशेषज्ञों की टीम का आगमन होना था परंतु भारी बारिश के कारण डॉक्टर नहीं पहुंच पाए ऐसे में गोंदिया तक के डॉक्टर यहां पर आए हुए हैं जो सभी का चेकअप कर रहे हैं। यहां पर हमने ईसीजी, पैथोलॉजी, बीपी और शुगर सहित अन्य जांच की भी व्यवस्था कराई गई है वहीं प्रत्येक व्यक्ति को निशुल्क दवा का वितरण किया जा रहा है। यह कार्य हमारे द्वारा आम जनता को स्वास्थ्य सेवा पहुंचने के लिए किया गया है और इसमें देखा गया कि कई लोगों ने शिविर में पहुंचकर जागरूकता का परिचय देते हुए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here