वृद्ध चरवाहे पर भालू ने किया जानलेवा हमला

0

प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत बफर जोन में वृद्ध चरवाहे पर झाड़ियों में छिपे भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल चरवाहे को वनकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पन्ना। नगर सहित जिले में भालू के हमले की घटनाओं में लगातार इजाफा होते देखा जा रहा है। ताजा घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार घायल वृद्ध दरयाव सिंह पिता निर्भय सिंह 60 वर्ष निवासी ग्राम बराछ सोमवार की शाम गांव के पास ही जंगल में भैंस चरा रहा था, तभी झाड़ियों से निकलकर भालू ने उस पर हमला कर दिया। जैसे ही हमला हुआ वृद्ध ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद भालू वापस जंगल की ओर भाग गया। हमले से घबराए घायल वृद्ध ने घटना की जानकारी जंगल में कोंढ़ा डालकर रहने वालों को दी। जिनकी सूचना पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायल वृद्ध को मोटरसाइकिल से जिला चिकित्सालय पन्ना पहुंचाया जहां इलाज किया जा रहा है। मालूम हो कि भालू के हमले इस कदर बढ़ गए हैं कि विगत माह नगर के ही समीप रानीगंज मोहल्ले के पास स्थित मंदिर गए एक दंपती पर भालू ने इस प्रकार हमला किया कि दोनों की जान चली गई। वहीं जिले में कई जगह भालू द्वारा लकड़ी लेने गई महिलाओं या पशु चराने गए चरवाहों पर जानलेवा हमला करने की कई घटनाएं सामने आई हैं । भालू के हमले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि भालू जैसा जंगली जानवर अचानक छिपकर हमला करता है, जिससे अधिकांश लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं, जिससे अब जंगल के अंदर जाने में लोगों को डर महसूस होने लगा है। घटनाओं को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोग अब रोष व्याप्त हैं। उन्होंने इस समस्या छुटकारा दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here