शंकर नगर के वार्डवासी कीचड़ से परेशान कच्ची सडक़ होने से वार्डवासियों को हो रही समस्या

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर १ शंकर नगर स्थित एक कच्ची सडक़ की समस्या बनी हुई है। जिस पर आवागमन करने में वार्डवासियों को काफ ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मार्ग पर अत्यधिक कीचड़ और पानी फैला हुआ है जहां से प्रतिदिन आवागमन कर रहे लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। जहां पर उनके द्वारा सडक़ निर्माण करने या वैकल्पिक व्यवस्था बनाने की मांग की जा रही है। क्योंकि यह मार्ग शंकर नगर से सीधा मदनपुर रोड़ को जोड़ता है जहां से वार्डवासी सहित अन्य लोग भी प्रतिदिन आना जाना करते हैं। वहीं समीप से १ माइनर नहर सिकंद्रा के लिए जाती है जहां से नाली के माध्यम से पानी शंकर नगर के अंदर से होते हुए खेती के लिए जाता है। वहां पक्की नाली ना होने के कारण यह पानी पूरे सडक़ पर फैला रहता है वाहनों की आवा जाई से मौके पर कीचड़ और दलदल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जहां पर रहने वाले लोगों का पैदल चलना भी परेशानी का सबक बन गया है । वार्डवासियों के द्वारा उक्त समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों को भी शिकायत की गई है। किंतु वर्तमान तक किसी के द्वारा उक्त स्थान पर व्यवस्था नहीं बनाई गई है और ना ही सडक़ का निर्माण किया गया है। सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उनके द्वारा मार्ग पर व्यवस्था बनाए जाने की मांग की जा रही है।

सडक़ कीचड़ और दलदल जैसी हो गई है-अशोक मेश्राम

वार्डवासी अशोक मेश्राम ने बताया कि बहुत ज्यादा समस्या यहां पर हमें होती है इस कीचड़ पर से लोगों को प्रतिदिन सामने की ओर जाना होता है दूसरे लोग भी यही मार्ग का उपयोग कर लेते हैं। यहां पर कंपनी के द्वारा टावर लगाया गया है उन्होंने मिट्टी और मुरूम को सडक़ पर फेंक दिया था जो पानी के कारण अभी कीचड़ और दलदल जैसी हो गई है। इसके लिए हमने पार्षद से भी संपर्क किया था कि यह रोड़ का निर्माण कर दिया जाए या अभी जो समस्या बनी है उसकी तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जायें।

नाली का पक्का निर्माण नही होने से रोड़ पर पानी फैलता है-ढालचंद बिसेन

वार्डवासी ढालचंद बिसेन ने बताया कि यहां पर हमेशा बरसात के समय यह समस्या बनी हुई है क्योंकि खेतों के लिए नहर का पानी यहीं से जाता है। पक्का निर्माण नही होने से रोड़ पर यह पानी फैलता है तो वहीं बरसात का पानी भी रोड़ पर भर जाता है। सभी तरफ से परेशानी है पैदल चल नहीं पाते गाडिय़ां फं स जाती है कई बार बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं। पहले भी यही स्थिति थी आज भी यही स्थिति है इसकी शिकायत रोड़ बनाने के लिए की गई है आवेदन दिया है पर कुछ नहीं हुआ। अभी यहां पर गिट्टी और चूरी डाल कर व्यवस्था बनानी चाहिए तो वह भी नहीं की गई है।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि शंकर नगर में उक्त समस्या का मौका निरीक्षण कर तत्कालीन व्यवस्था बनाने का प्रयास हमारे द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here