शासन स्तर पर योजनाओं को लेकर निर्धारित नहीं हुआ लक्ष्य

0

कोरोना महामारी का असर जहां एक और कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी ओर इस बीमारी के चलते विभिन्न विभागों की योजनाओं का क्रियान्वयन भी काफी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है वही उद्यानिकी विभाग के माध्यम से संचालित होने वाली तमाम योजनाएं वर्तमान में ठप पड़ी हुई है।

आपको बताएं कि उद्यानिकी विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा जिले में काजू की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक बड़े स्तर पर कदम उठाया गया था जिसके तहत 3 साल पूर्व उद्यानिकी विभाग को 200 हेक्टेयर में काजू की खेती किए जाने का लक्ष्य दिया गया था और इस लक्ष्य को विभाग ने हासिल भी कर लिया लेकिन वर्तमान में कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए कोरोना कर्फ्यू के कारण अब तक विभाग को शासन स्तर पर काजू की खेती के लिए कोई लक्ष्य नहीं दिया गया है इसके अलावा अन्य योजनाएं भी धराशाई हो चुकी हैं।

इस संदर्भ में दूरभाष चर्चा के दौरान उद्यानिकी विभाग के अधिकारी सीबी देशमुख ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते विभागीय तौर पर संचालित होने वाली तमाम योजनाएं बंद है वही काजू की खेती को लेकर जो एक सकारात्मक प्रयास किए गए थे उसके नतीजे सामने आने लगे थे लेकिन इस बीमारी के कारण यह प्रक्रिया भी नहीं हो पा रही है उन्होंने कहा कि अप्रैल माह तक काजू की खेती को लेकर लक्ष्य प्राप्त हो जाते थे लेकिन इस वर्ष यह लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पाए हैं और उम्मीद है कि मई तक स्थिति सुधारने पर एक बार पुनः काजू की खेती को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here