वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। जैन दादाबाड़ी परिसर में ९ अप्रैल को श्री सकल जैन समाज के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सकल जैन समाज की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के अन्य आयोजन भी किए गए। वहीं नवकार महामंत्र दिवस भी मनाया गया। इस दौरान नगर के श्री दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री जैन दादाबाड़ी में सकल जैन समाज के द्वारा उपस्थित होकर विश्व नवकार महामंत्र दिवस के अवसर पर सामूहिक महामंत्र का जाप किया गया। यह कार्यक्रम जैन प्रार्थना के गहन आध्यात्मिक महत्व का जश्न मनाने इसके सार्वभौमिक मूल्यों को बढ़ावा देने और व्यक्तिगत और सामूहिक कल्याण और शांति के लिए इसके जाप को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। जिसका आयोजन किया गया तत्पश्चात श्री जैन दादाबाड़ी परिसर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगों के द्वारा बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने रक्त की जांच करवारकर रक्तदान किया गया। यह कार्यक्रम सुबह १०.३० बजे से ३.३० बजे तक किया गया जिसमें कल ६१ यूनिट रक्तदान किया गया। वहीं रात्रि में दादाबाड़ी सभा कक्ष में नाट्य मंचन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह नाटक एक थी चंदन बाला के शीर्षक पर आधारित रहा जिसमें उपस्थित लोगों ने आनंद लिया। नगर में १० अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ महावीर जयंती कार्यक्रम सकल जैन समाज की उपस्थिति में मनाया जाएगा। जिसमें सुबह बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दोपहर में भव्य शोभायात्रा के उपरांत शाम को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों से उपस्थित होने की अपील जैन समाज ने की है। पद्मेश से चर्चा में प्रिया सुराना ने बताया कि श्री महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। यह आयोजन इस उद्देश्य से किया गया है कि रक्त का हम निर्माण नहीं कर सकते । यह मानव शरीर के माध्यम से ही लोगों को उपलब्ध हो पता है । ऐसे में किसी कि जरूरतमंद को हम ढूंढ तो नहीं सकते परंतु शासन को यह रक्तदान कर सकते हैं जो जरूरतमंद को उपलब्ध करा सकता है। इसी विचार के साथ यह आयोजन किया गया था जिसमें बढ़.चढक़र लोगों ने भाग लिया है। करीब ६१ लोगों के द्वारा अपना रक्तदान किया गया है।