उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा गोलीकांड हुआ जिसने 15 अप्रैल को प्रयागराज में हुए अतीक-अशरफ हत्याकांड की याद दिला दी। तब हमलावर मीडिया रिपोर्टर बनाकर आए थे, तो इस बार वकील बनकर आए।माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर तथा पूर्व मंत्री ब्रह्मदत्त द्विवेदी और भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में शामिल अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Sanjeev Jeeva) की लखनऊ के एससी/एसटी कोर्ट (Lucknow Court) में गोली मारकर हत्या कर दी गई। बुधवार दोपहर कैसरबाग में 3ः50 बजे इस वारदात को अंजाम दिया गया।
Sanjeev Jeeva Murder Update: Latest Updates
आरोपी विजय यादव को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ट्रामा सेंटर जाकर घायलों से मिले।