संबल कार्ड योजना के अंतर्गत महाविद्यालय में विद्यार्थियों का निशुल्क प्रवेश दिए जाने, योजना के तहत फीस माफ करने सहित संचालित योजना के तहत फीस माफी का स्पष्टीकरण किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों ने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें उन्होंने उनकी समस्त मांग जल्द से जल्द पूरी किए जाने की मांग की वहीं मांग पूरी ना होने पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। आपको बताए कि अपनी इसी मांग को लेकर अखिल भारती विद्यार्थी परिषद द्वारा तीन से चार बार ज्ञापन सौंपा जा चुका है बावजूद इसके भी अब तक विधार्थियों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया है।
इस दौरान एबीव्हीपी के पदाधिकारियों व अन्य विद्यार्थियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन से मुलाकात कर उन्हें अपनी इस समस्या से अवगत कराया