सड़क दुर्घटना  में एक युवक की मौत

0

भरवेली रोड आंवलाझरी के पास एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई ।मृतक विनोद  सैयाम 2 ग्राम कुलपा  रूपझर निवासी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 9 फरवरी की रात के 8:30 बजे करीब विनोद सैयाम भरवेली रोड  आंवलाझरी के पास घायल हालत में रोड किनारे पड़ा हुआ था वही एक मोटरसाइकिल रोड किनारे पड़ी हुई थी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची 100 डायल से विनोद सैयाम को जिला अस्पताल बालाघाट लाया गया। जिसकी मौत हो चुकी थी। 10 फरवरी को जिला अस्पताल पुलिस ने मृतक  विनोद सैयाम की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here