सर्च वारंट के साथ वन कर्मियों ने की ढूटी में की छापामार कार्यवाही

0

जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर वन वृत्त लामता के ग्राम ढूटी में छापामार कार्यवाही करते हुए वन्य कर्मियों ने 20,943 रु की 19 नग सागौन जप्त की है। जहां सर्च वारंट के आधार पर की गई इस छापामार कार्यवाही में वन कर्मियों ने ढूटी निवासी धरमलाल बसेने के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण तैयार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार वन वृत्त लामता के अधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि ग्राम ढूटी निवासी धरमलाल पिता चंदनलाल बसेने के घर भारी मात्रा में सागौन है। जहां मामले की तस्दीक करने के बाद अधिकारियों ने सर्च वारंट तैयार किया और सर्च वारंट क्रमांक 4187के तहत परिक्षेत्र सहायक वृत्त लामता भाग 2 के अंतर्गत ग्राम ढूटी निवासी धरमलाल बसेने के घर छापामार कार्यवाही की। जहां वन कर्मियों द्वारा की गई इस छापामार कार्यवाही में वनकर्मियों ने धरमलाल बसेने के घर से से सागौन चिरान 17नग=0.263 घनमीटर एंव सागौन लठ्ठा 02नग=0.167 घन मीटर कुल नग 19=0.430घन मीटर वनोपज जप्त कि है।उक्त वनोपज कि किमत 20943रु आंकी गई है।जिसपर वन कर्मियों ने धरमलाल के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है । वन मंडल अधिकारी उत्तर सामान्य वनमंडल बालाघाट के निर्देशन में की गई उक्त कार्यवाही में परिक्षेत्र सहायक लामता भाग 2, दिनेश बरिये परिक्षेत्र सहायक अधिकारी लामता,भाग 2 बीट प्रभारी रशीद खान, वनरक्षक गजेंद्र बिसेन, सोहेल खान, हिमांशु डहरवाल, कमल किशोर पाण्डेय, राहुल श्रीवास्तव, कंचन खंडागले, वाहन चालक मोहम्मद साजिद खान, वन रक्षक श्रीमती रेखा भलावे, दिशा दमाहे,सुरक्षा श्रमिक दिमाग चंद पारधी, प्रेमलाल बिसेन,किशनलाल पाटिल का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here