ग्राम पंचायत रावण की रहने वाली एक महिला की विदिशा में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। महिला अपने ससुर की अस्थियां विजर्सन करने प्रयागराज जाने के लिए गांव से निकली थी। विदिशा रेलवे स्टेशन जाते वक्त रामलीला मंडी रोड पर दोपहर में ये हादसा हो गया।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार 45 साल की रमकोबाई अहिरवार अपने पति लालता प्रसाद और देवर, देवरानी के साथ अलग अलग बाइक पर स्टेशन जा रही थी। तभी रामलीला मंडी रोड बंधन गार्डन के पास एक ट्रैक्टर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। रमको बाई सड़क पर गिर गई और उसी वक्त ट्रैक्टर का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। हादसे में रमको बाई की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई लगा दी। कुछ समय बाद कोतवाली पुलिस पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया।
कोतवाली थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक विदिशा का रहने वाला है वह निर्माण मटेरियल लेकर जा रहा था तभी ये हादसा हुआ। ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, चालक को गिरफ्तार कर धारा 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है।










































