सस्ते में मिलेंगे लैपटॉप, भारत के इस शहर में लैपटॉप फैक्ट्री लगा रही है डिक्सन, यहां जानिए पूरी बात

0

अब आपको सस्ते में ही वर्ल्ड क्वालिटी का लैपटॉप मिल जाएगा। जी हां, इलेक्ट्रॉनिक्स कांट्रेक्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Electronics contract manufacturer Dixon Technologies) चेन्नई में एक नई फैक्ट्री खोलने के करीब है। उस फैक्ट्री में कंपनी देश के शीर्ष पांच नोटबुक ब्रांडों में से चार के लिए लैपटॉप बनाएगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चैन्नई की लैपटॉप फैक्ट्री अगले 8 से 10 महीनों में चालू हो जाएगी।

साइट तय किया जा चुका है

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डाइरेक्टर अतुल बी. लाल ने हमारे सहयोगी ईटी (ET) से बातचीत में बताया ‘हमारे पास देश में संचालित शीर्ष पांच ब्रांडों में से शीर्ष चार ग्राहक हैं। इसके लिए, चेन्नई में एक नई साइट की योजना बनाई जा रही है। साइट की पहचान कर ली गई है और जरूरी रिसोर्स भी जुटा लिए गए हैं।’

जैसा मोबाइल में किया वैसा ही लैपटॉप में भी

लाल ने बताया ‘हमारा लक्ष्य अगले 8 से 10 महीनों में चेन्नई में यह फेसिलिटी शुरू करना है। इसलिए यह भी हमारे ग्रोथ का एक बहुत ही महत्वपूर्ण इंजन बनने जा रहा है। टीम मोबाइल के मोर्चे पर जो करने में सक्षम रही है, हम आईटी प्रोडक्ट्स के लिए भी वही करने की इच्छा रखते हैं,’।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here