साडा बायपास रोड पर आधी रात को गले पर चाकू रखकर ट्रक चालक को बदमाशों ने लूटा

0

जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। साडा बायपास पर सोमवार की रात को ट्रक के केबिन को लॉक करके सो रहे चालक बलराम गुर्जर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। लुटेरों ने ट्रक के गेट का कांच फोड़कर चालक को बाहर निकाल लिया। उसके साथ मारपीट की और गले पर चाकू रखकर 6 हजार 500 रुपये व मोबाइल लूटकर ले गए। लूट की सूचना मिलते ही पुरानी छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए रात में साड़ा बायपास पर पेट्रोलिंग भी की, लेकिन लुटेरे पकड़ में नहीं आ सके।

मुरैना निवासी बहादुर पुत्र बलराम सिंह गुर्जर ट्रक ड्राइवर है। सोमवार की रात को गिट्टी भरने के लिए ट्रक लेकर मुरैना से बिलौआ जा रहा था। चालक ने बिलौआ जाने के लिए साड़ा बायपास का रास्ता चुना था। रात में बायपास पर उसका ट्रक खराब हो गया। उसने अपने स्तर पर ट्रक को फिर से स्टार्ट करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी चालू नहीं होने पर चालक ने ट्रक के खराब होने की सूचना मालिक को दे दी। इसके बाद बलराम गाड़ी के केबिन को लॉक करके उसी में सो गया।

बदमाश ने पत्थर मारकर ट्रक का कांच फोड़ाः रात 2 बजे के लगभग ट्रक को तीन-चार बदमाशों ने घेर लिया।बदमाशों ने ट्रक के गेट का कांच फोड़ दिया और खिड़की में से हाथ डालकर ट्रक का लॉक खोल दिया। चालक को ट्रक से बाहर खीचकर उसके गले पर चाकू रख दिया। चाकू से गला काटने की धमकी देकर साढ़े छह हजार रुपये व मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस का दावा है कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here