सितंबर में लाॅन्च होने जा रहा iPhone 13, जानिए तारीख और क्या रहेगा खास

0

सितंबर में लाॅन्च होने जा रहा iPhone 13, जानिए तारीख और क्या रहेगा खास

iPhone खरीदने का सपना अधिकतर लोगों का होता है। अगर आप भी Apple के नए iPhone का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद ही खुशी की खबर है। अमरीकी एप्पल कंपनी हर साल अपने ढेरों प्रोडक्ट्स लाॅन्च करती है, जिसका लोगों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल एप्पल अपने नए प्रोडक्ट्स में iPhone 13 को भी लाॅन्च करने जा रही है। बहुत से लोग एप्पल फोन के इसी वेरिएंट का इंतजार कर रहे थे अगर आप भी इस लाइन में शामिल हैं, तो अब आपका इंतजार यहीं खत्म होता है। एप्पल का iPhone 13 बहुत ही जल्द मार्केट में पेश होने वाला है।

कब तक लाॅन्च हो जाएगा iPhone 13

वैसे तो Apple हर साल जब अपने प्रोडक्ट्स लाॅन्च करता है तो उसकी अधिसूचना पहले ही जारी कर देता है ठीक इस तरह भी खबरों के चलते एप्पल कंपनी अगले माह यानी सितंबर के अंत तक अपने वार्षिक आयोजन में iPhone 13 समेत कई नए प्रोडक्ट्स की पेशकश करने जा रहा है। हालाकि एप्पल ने अब तक इसके लिए एक निश्चित तिथि का ऐलान नहीं किया है लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार यह कहा जा सकता है कि सितंबर के अंत तक में iPhone 13 लाॅन्च किया जाएगा। कंपनी मुख्यतः अपना वार्षिक अयोजन का दिन शुक्रवार या फिर बुधवार के दिन ही आयोजित करती है। तो इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि नया iPhone 13 सितंबर के आखिरी शुक्रवार को रिलीज किया जा सकता है।

ऑनलाइन भी किया जा सकता है आयोजन

यह बात भी सच है कि दुनिया भर में कोरोना अपने पैर पसारे हुए है, ऐसे में एक बड़े आयोजन की कल्पना करना थोड़ा सा मुश्किल है। इसे लेकर ब्लूबर्ग के मार्क गर्डमैन का अनुमान है कि इस वर्ष का अयोजन ऑनलाइन किया जाएगा। ऐनिलिस्ट मिन-चिंग कुओ का भी मानना है कि सामान्य स्थितियों में एप्पल कई वर्षों से अपने प्रोडक्ट्स सितंबर में लाॅन्च करते हुए आ रहा है और उसकी यह प्रथा पिछले वर्ष कोविड के कारण टूट गई। विश्लेषकों का यह अंदाजा है कि एप्पल इस वर्ष से अपनी प्रथा फिर से शुरू करेगा और सितंबर आखिरी तक इसे लाॅन्च कर सकता है।

iPhone 13 में होगा ये खास

अगर आप अब तक iPhone 13 की खासियत से अनभिज्ञ हैं तो हम आपको बता देते हैं कि इसमें कंपनी चार माॅडल लाॅन्च करेगी, जिसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल रहेगा। एप्पल के फोन की शुरू से ही खासियत रही है कि बेहतर कैमरा सेटअप, A15 चिप और 5G सपोर्ट की सुविधा इन्हें अन्य फोन के मुकाबले खास बनाती हैं। इसके अलावा कंपनी के दोनो प्रो माॅडल में 120Hz के प्रोमोशन डिस्प्ले भी हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here