सीएम नीतीश कुमार के करीबी IAS पर ईडी की रेड, बिहार एनडीए में क्या सब ठीक है?

0

बिहार में सत्ताधारी NDA गठबंधन के बीच मतभेद, बीजेपी के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले एक IAS अधिकारी के ठिकानों पर ईडी के छापे ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। हालांकि, NDA गठबंधन के सभी दल आधिकारिक तौर पर यही कहते हैं कि NDA एकजुट है और रहेगा। लेकिन, हालिया घटनाक्रम कुछ और ही बयां कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ मार्ग पर स्थित होटलों को अपने मालिकों के नाम प्रदर्शित करने के आदेश का भी बीजेपी की सहयोगी पार्टी JDU ने कड़ा विरोध किया है। वहीं दूसरी ओर, बिहार बीजेपी के नेताओं ने NDA शासित राज्य में भी यूपी जैसा ही निर्देश जारी करने की मांग की है।

कांवड़ मार्ग में ‘नाम’ पर बिहार तक बवाल
बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नाम प्रदर्शित करने में कोई बुराई नहीं है। बचौल ने कहा, ‘अगर आपका कोई व्यवसाय है, तो अपना नाम प्रदर्शित करने में क्या हर्ज है? बिहार सरकार को भी यूपी सरकार की तरह कांवड़ मार्ग पर आदेश लागू करना चाहिए।’ इससे एक दिन पहले, JDU नेता केसी त्यागी ने कहा था कि बिहार में कांवड़ मार्ग काफी बड़ा होने के बावजूद, राज्य ने कभी ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।

जीतन राम मांझी ने भी कसा था नीतीश कुमार पर तंज
हाल ही में पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा। मांझी ने कहा कि 2015 में जब उन्होंने कुमार की JDU से नाता तोड़कर अपनी पार्टी बनाई थी, तब कुमार ने उनका मजाक उड़ाया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने कहा, ‘उन्होंने (कुमार) ने कहा था कि मेरे पास पैसे नहीं हैं और मैं पार्टी नहीं चला सकता। आज मेरी पार्टी न केवल काम कर रही है, बल्कि बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है।’

मांझी ने यह भी याद दिलाया कि कैसे 2023 में कुमार ने उन्हें अपनी पार्टी का JDU में विलय करने या NDA छोड़ने के लिए कहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं बीजेपी और नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। मैं न केवल NDA में शामिल हुआ, बल्कि मेरा बेटा संतोष कुमार सुमन तीन विभागों के साथ MLC और मंत्री बना, जो JDU ने मुझे पहले जो पेशकश की थी, उससे कहीं अधिक है।’ हालांकि, मांझी ने बाद में सफाई देते हुए कहा कि वह नीतीश कुमार के आभारी हैं और भविष्य में उनके खिलाफ कभी एक शब्द भी नहीं कहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here