नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव ने मुंबई इंडियंस टीवी के साथ इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत की, जिसमें खुलासा हुआ कि युजवेंद्र चहल लंबे समय से उनसे अपना बल्ला मांग रहे हैं। भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि उनका बल्ला भारी है और मजाकिया अंदाज में चहल के शरीर पर तंज कसते हुए कहा कि वह बल्ले का उपयोग शायद ही कर पाएंगे।
युजवेंद्र चहल अपने मजाकिया लहजे के लिए जाने जाते हैं। सूर्यकुमार यादव के इंटरव्यू में चहल ने कमेंट सेक्शन में अपना मैसेज किया और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज से बल्ला लौटाने को कहा। सूर्यकुमार यादव ने जवाब दिया, ‘वो लंबे समय से मुझसे बल्ला मांग रहे हैं, लेकिन मेरा बल्ला थोड़ा भारी है। मैंने उन्हें कई बार बोला है- ‘आप इतने दुबले हो, आप कैसे इतना भारी बल्ला इस्तेमाल कर पाओगे।’ मगर हां, मैं कहना चाहूंगा कि अगली बार जब हम मिलेंगे, तो मैं जरूर उन्हें एक बल्ला भेंट करूंगा।’










































