सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने अपनी शादी पर बेशक अभी तक कुछ नहीं कहा है, पर फिल्मी गलियारों में उनकी शादी की तैयारियों और जश्न की खबरें तैर रही हैं। सोनाक्षी और जहीर इकबाल 23 जून को शादी करेंगे, यह बात भी सामने आ चुकी है। हालांकि, काफी सीक्रेट तरीके से इस शादी की तैयारियां की जा रही हैं। अब सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी के ड्रेस कोड से लेकर मेहमानों, वेडिंग वेन्यू और रिसेप्शन तक की डिटेल सामने आई है।
हमारे सहयोगी ‘टीओई’ के मुताबिक, Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal 23 जून को मुंबई के बस्तियां-एट द टॉप में शादी करेंगे। शादी बेहद इंटिमेट होगी, जिसमें कपल के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे। इसके बाद एक ग्रैंड इवेंट और फिर रिसेप्शन होगा, जिसमें फिल्मी हस्तियां शामिल होंगी।
शादी का ड्रेस कोड, वेडिंग कार्ड और रिसेप्शन की डिटेल
एक सोर्स ने बताया कि इस शादी का ड्रेस कोड ‘फेस्टिव और फॉर्मल’ है। सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी का जश्न 22 जून को जुहू स्थित उनके घर पर शुरू होगा। 23 जून को शादी होगी और फिर उसी दिन शाम को वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा। सोनाक्षी और जहीर इकबाल के वेडिंग कार्ड की डिटेल भी सामने आई है। बताया गया कि यह एक मैगजीन कवर की तरह डिजाइन किया गया है, जिसपर लिखा है- अफवाहें सच हैं।