लगातार दस दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी कर्मचारियों के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से लालबर्रा क्षेत्र की सभी सोसायटियों में कामकाज पूरी तरह से ठप्प हो गया है, ऐसी स्थिति में सोसायटियों से रासायनिक खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हो रहे है।
रबी की फसल में रासायनिक खाद डालने के लिये दूर-दराज से भारी परेशानियों का सामना करते हुए किसान मप्र.राज्य सहकारी विपणन संघ भंडारण केन्द्र लालबर्रा पहुंच रहे है। किसानों की संख्या बढऩे के साथ ही पीओएस मशीन का सर्वर डाउन होने से कृषकों लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।