स्वतंत्रता दिवस पर जगह-जगह लगाया गया रक्तदान शिविर

0

आजादी के 77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज मंगलवार 15 अगस्त को जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील व ग्रामीण अंचलों में देशभक्ति गीत संगीत के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जहां नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन कर देश की आजादी का पर्व मनाया। इसी कड़ी में नगर के भटेरा रोड स्थित एक होटल में जिला सर्व वर्गीय कलार समाज युवा संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां आयोजित इस शिविर में कलार समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, तो वहीं युवाओं ने 15 अगस्त से शुरू की गई रक्तदान की इस पहल को तिमाही और छह माही किए जाने की बात कही है। तो वहीं उन्होंने आगे भी रक्तदान शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रमो किए जाने बात कही है

इसी कड़ी में विश्व हिंदू परिषद बालाघाट द्वारा गोंदिया रोड स्थित एक होटल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 80 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया तो वही संगठन द्वारा अन्य लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया ।आयोजित शिविर को लेकर की गई चर्चा के दौरान विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा हर वर्ष 2 नवंबर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन आज 15 अगस्त के दिन भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। आगे 2 नवंबर को भी विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here