शहर पुराना राज्य परिवहन निगम डिपो परिसर में स्थित हजरत चांद शाह वली की दरगाह शरीफ में तीन दिवसीय उर्स मुबारक का आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक परंपराओं के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए।
सबसे पहले दरगाह में परचम कुशाई की गई महफिले मिलाद शरीफ आयोजित की गई वही दूसरे दिन शहर में दरगाह शरीफ से संदल निकाला गया जो शहर का भ्रमण करते हुए हजरत हक्कू शाह बाबा की दरगाह शरीफ पहुंचा जहां पर चादर शरीफ पेश की गई और अमनोअमान की दुआएं की गई।
वही उर्स मुबारक के आखिरी दिन विभिन्न कार्यक्रम हुए और विशाल पैमाने पर लंगर शरीफ का आयोजन किया गया, इस मुबारक मौके पर बड़ी संख्या में अकीदत मंदो ने शिरकत कर उर्स मुबारक हो सफल बनाया।










































