हरी सब्जी की फसलों पर छाए संकट के बादल !

0

पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव का सबसे ज्यादा असर किसानों की फसलों पर देखा जा रहा है जहां विभिन्न धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की करोडो रुपए की धान बारिश में भीग गई है तो वहीं दूसरी ओर हरी सब्जियों की फसलों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। जहां मौसम ढका होने के चलते हरी सब्जियों के फूल झड़ रहे हैं तो वहीं हरी सब्जियों की फसल में पड़ रहे मौसम के प्रतिकूल असर के चलते, हरी सब्जियों में बीमारियों का प्रकोप देखा जा रहा है।मौसम का सबसे ज्यादा प्रतिकूल असर इन दिनों  बैगन, टमाटर, हरी मिर्ची,शिमला मिर्ची, तुवल और फूलगोभी सहित अन्य फसलों में देखने को मिल रहा है।जहां इन हरी सब्जियों में बीमारी के साथ साथ इल्लियों का प्रकोप भी बढ़ गया है।जिससे हरी सब्जी उत्पादक किसानों को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।यदि आगामी कुछ दिनों तक मौसम कुछ इसी तरह बना रहा तो निश्चित तौर पर इसका असर हरी सब्जी उत्पादक किसानों पर पड़ेगा वहीं भारी मात्रा में उन्हें फसल का नुकसान उठाना पड़ेगा ।
बात अगर हरी सब्जियों की करें तो मौसम में आए इस बदलाव ने अब हरी सब्जियों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है जहां हरी सब्जियों में इन दिनों उकटा,थीरिम्प, फुल झंडन, फसलों में पीलापन और इल्ली लगने की शिकायत मिल रही है वही बात अगर टमाटर की करे तो मौसम ढका होने के चलते टमाटर समय से पहले ही पक कर जमीन पर गिर रहे हैं। 8 दिन बाद पकने वाला टमाटर भी पीला होकर दो दिन में पक रहा है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here