बालाघाट जिले जिले में शराब की तस्करी के चलते बीती रात रामपायली थाना क्षेत्र से अवैध रूप से परिवहन हो रही अंग्रेजी शराब से भरी सेंट्रो कार का चालक इस कार को वारासिवनी रोड पर स्थित ग्राम कटंगटोला के पास अंधेरे में छोड़कर फरार हो गया । इस सेंट्रो कार में अंग्रेजी शराब की 34 पेटी पाई गई ।जिसके अनुमानित कीमत 2 लाख 40हजार रुपए बताई गई है। रामपायली पुलिस ने इस मामले में कार चालक और मालिक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की है।
रामपायली पुलिस के मुताबिक 5 एवं 6 अगस्त की दरमियानी रात करीब 1:00 बजे सूचना मिली कि खैरलांजी की ओर से एक ग्रे कलर की सेंट्रो कार में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है मुखबिर की इस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा रामपायली बस स्टैंड के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई। जिसके कुछ देर बाद एक संदिग्ध कार खैरलांजी की ओर से आते हुए दिखाई दी।जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया किंतु चालक ने कार नही रोकी और वह कार को वारासिवनी की ओर लेकर भाग गया। पुलिस टीम द्वारा इस कार का पीछा किया गया ।तभी कार के चालक ने पकड़े जाने की संभावना को देखते हुए कटंगटोला के पास अंधेरे में कार को छोड़कर फरार हो गया। रामपायली पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से अंग्रेजी शराब की 34 पेटी और शराब के कि तस्करी में लिप्त सेंट्रो कार सीजी 07 एम ए 2634 को जप्त किये। जप्त 34 पेटी अंग्रेजी शराब में कुल 306 लीटर अंग्रेजी शराब पाई गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 40 हजार रुपए और इस सेंट्रो कार की कीमत करीब 4 लाख रुपए बताई गई है।रामपायली पुलिस ने इस मामले में कार के चालक और इस कार के मालिक के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों की गिरफ्तारी हेतु टीम भिजवाई गई है की गई है।