अंबानी और अडानी आमने सामने, खरीदना चा‎हते हैं एक ही कंपनी!

0

देश के दो जानेमाने अरबप‎ति कारोबारी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आमने-सामने आ गए हैं। दोनों ही अरबपति एक कंपनी को खरीदना चाहते हैं। यह कंपनी लैंकों अमरकंटक पावर है। यह एक कर्ज में डूबी थर्मल पावर कंपनी है। इस कंपनी की नीलामी 25 नवंबर को होने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है। यह पहली बार है जब देश के दो सबसे बड़े कारोबारी घराने किसी एसेट को लेकर आमने-सामने हैं। मामले से जुड़े लोगों के अनुसार, दो सरकारी कंपनियों पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन का कंसोर्टियम भी बोली लगा रहा है। अगर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बोली सफल रहती है, तो यह कंपनी की थर्मल पावर सेक्टर में प्रवेश होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस कंपनी के लिए सबसे अधिक राशि की बोली लगाई है। रिलांयस इंडस्ट्रीज रिजोल्यूशन प्लान सबमिट करने के पहले राउंड में सबसे बड़ा बोलीदाता था। जबकि अडानी पावर दूसरे राउंड में सबसे बड़ा बोलीदाता रहा। सरकारी कंपनियों का कंसोर्टियम इन दोनों ही राउंड में तीसरे स्थान पर था। राउंड में अडानी ने 2950 करोड़ रुपए की बोली लगाई। इसमें से 1800 करोड़ एक अपफ्रंट पेमेंट होगा और बाकी 1150 करोड़ रुपए को 5 साल में देना होगा। आरआईएल ने 2,000 करोड़ रुपए का अपफ्रंट पेमेंट प्लान जमा किया है। जबकि पीएफसी-आरईसी के कंसोर्टियम ने 10 से 12 वर्षों में 3870 करोड़ रुपये का भुगतान ऑफर किया है। इस तरह दूसरे राउंड में अडानी पावर ने सबसे अधिक 2950 करोड़ रुपये ऑफर किए। यह 25 नवंबर की नीलामी के लिए बेस प्राइस होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here