नगर के वार्डं नंबर २ स्थित सामुदायिक अंबेडक़र भवन में हो रहे शादी समारोह या सार्वजनिक सामाजिक कार्यक्रम में बनाये जाने वाले बचे हुये भोजन को भवन के पीछे डाला जा रहा है। जिसकी वजह से इस मार्ग से गुजरने वाले लोग इसकी दुर्गंध से काफी परेशान है। गौरतलब है कि भवन के पीछे डाले जा रहे भोजन गर्मी की वजह से जल्द ही सड़ जाता है जिसके कारण इसकी महक चलती है जो वार्डं. नंबर २ व ३ के कुछ हिस्से में रहने वाले लोगो को काफी प्रभावित करती है। पद्मेश को जानकारी देते हुये वार्डवासी मदनलाल बिसेन ने बताया कि भवन में जो खाना बनता है वो अगर बच गया तो उसे भवन के पीछे फैंक दिया जाता है। जो सडऩ के बाद असहनीय बदबू करता है। मेरे व अन्य वार्डवासियों द्वारा नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो को भी पूर्व समय अवगत कराया गया है। मगर हमारी इस समस्या का समाधान नही हो रहा है। वही वार्डंवासी शशांक शुक्ला ने पद्मेश को बताया कि अंबेडक़र भवन में होने वाले शादी समारोह या अन्य समारोह में जो बचा खाना बचता है उसे भवन के पीछे फैंक दिया जाता है। जिसे पालतू जानवर खाते है। वही जो भोजन उनके खाने के बाद बच जाता है वो सडऩे की वजह से बदबू करता है। हम कुछ लोग नगरपालिका गये थे ओर उनसे इस पर अंकुश लगाने की मौखिक तौर पर बात की है। वही भवन का जो सेप्टीक टेंक है उसके पाईप भी फट गये है। जिसके कारण भी बदबू चलती है इसी हमारे वार्डं क्रमांक २ में शैक्षणिक संस्था भी है जहां पूरे नगर के बच्चे पढऩे आते है। ऐसे में नगर पालिका को इस ओर गंभीर रूप से ध्यान देना चाहिये ओर जिन्हे भी भवन किराये पर दे रहे है उन्हे इस बात की समझाईस देनी चाहिये की वे बचा हुआ भोजन भवन के पीछे न फैंके ताकि हम वार्डंवासियो को दुर्गंध का सामना न करना पड़े।
इनका कहना है –
इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा करते हुये नगर पालिका सीएमओ सुश्री दिशा डहेरिया ने पद्मेश को बताया कि अगर ऐसा हो रहा है तो हम जिन लोगो को भवन किराये पर दे रहे है उन्हे खाना न फैंकने की हिदायद देंगे। रही बात सेप्टीक टेंक के पाईप के फूटे होने की तो वे अपने नपा अमले को भिजवाकर उसे दिखवा लेंगी।