अगर आप भी ट्रेन से अक्सर यात्रा करते रहते हैं, तो रेलवे के नियम के बारे में आपको पता होना चाहिए। जब आप यात्रा करने के लिए टिकट बुक करते हैं तो उस दौरान आपसे बर्थ सलेक्शन के बारे में पूछा जाता है। लेकिन हर बार जरूरी नहीं कि आपको अपने मन मुताबिक ही सीट मिले। इसका कारण यह है कि रेलवे के पास भी लिमिटेड सीट होती है और यात्रा की सुविधा के लिए रेलवे ने बर्थ से जुड़े कड़े नियम बनाए हुए हैं। अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको भी रेलवे के इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
सफर के दौरान बहुत बार ऐसा भी होता है कि आपको बर्थ में मिडिल सीट मिल गई हो, ऐसे में पूरे सफर का मजा ही किरकिरा हो जाता है। क्योंकि मिडिल बर्थ वाले यात्री को अक्सर कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे कि लोअर बर्थ वाले को अगर नींद नहीं आ रही है तो वह बैठा ही रहेगा और देर रात तक जागता ही रहेगा। ऐसे में आप यानी मिडिल बर्थ वाले यात्री भी मजबूरी में बैठे रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं इस बर्थ को लेकर भी रेलवे के द्वारा नियम बनाए गए हैं। अगर आप रेलवे के इन्ही नियमों से परिचित हैं तो आपका सफर निश्चित ही सुविधाजनक के साथ आरामदायक बीतेगा।
मिडिल बर्थ वाले यात्रियों के लिए नियम
कई बार ऐसा भी होता है कि मिडिल बर्थ वाले यात्री ट्रेन शुरू होते ही अपनी सीट को खोल लेते हैं, जिससे लोअर सीट वाले यात्री को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं रेलवे के नियम के अनुसार मिडिल बर्थ वाला यात्री अपनी बर्थ पर रात्रि 10 से सुबह 6 बजे तक ही सो सकता है। यानी रात 10 बजे से पहले उसे अपनी सीट खोलने की इजाजत नहीं है, और अगर कोई यात्री इस सीट को खोलता है तो आप उसे रोक सकते हैं। सुबह 6 बजे के बाद मिडिल बर्थ वाले यात्री को अपनी सीट खोलना होगा ताकि सभी आराम से बैठ सकें। बहुत बार ऐसा भी होता है कि लोअर बर्थ वाले देर रात तक जागते हैं और मिडिल बर्थ वाले को परेशानी होती है ऐसे में आप नियम के अनुसार रात्रि 10 बजे के बाद अपनी सीट उठा सकते हैं।
TTE रात्री 10 बजे के बाद नही आएगा टिकट चेक करने
बहुत बार ऐसा होता है कि हम रात्रि में एक अच्छी नींद की तलाश में रहते है और इस वजह से हम ट्रेन में रिजर्वेशन करवाते हैं लेकिन कभी कभी देर रात टीटीइ आकर टिकट चेक करने के लिए हमें उठा देता है। लेकिन आपको बतादें कि देर रात यानी 10 बजे के बाद टीटीई टिकट चेक करने के लिए या आपकी आईडी चेक करने के लिए नहीं आ सकता। रेलवे के इस नियम के अनुसार टीटीई को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे के बीच ही टिकट का वेरिफिकेशन करना होता है। वह रात्री में 10 बजे के बाद किसी भी यात्री को डिस्टर्ब नहीं कर सकता। यह पूरे नियम रेलवे बोर्ड द्वारा बनाए गए हैं। वहीं ये नियम उन यात्रियों पर लागू नहीं होगा जो रात्रि 10 बजे के बाद यात्रा शुरू करते हैं।