अचानक इंदौर की एक होटल में पहुंचे एनएसजी कमांडो

0

 इंदौर में विजय नगर के पास स्थित सयाजी होटल में ‘आतंकवादी’ घुस गए। इस सूचना के बाद शहर में सनसनी फैल गई। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से सूचना के बाद एनएसजी कमांडो को बुलाया गया। आधुनिक हथियारों से लैस एनएसजी कमांडो ने होटल की सातवीं मंजिल पर फंसे यात्री को सकुशल बचाकर आतंकवादियों को अपने कब्जे में कर लिया। दरअसल, यह पूरा मामला मॉक ड्रिल का हिस्सा था। 26/11 में मुंबई में हुई आतंकवादी घटना के बाद एनएसजी कमांडो देश के प्रमुख शहरों में इस तरह की मॉक ड्रिल कर रहे हैं। शुक्रवार को सुबह शहर में आतंकवादी घुसने की सूचना मिली थी। इसके बाद जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

प्रशासन ने तत्काल एनएसजी कमांडो के मुख्यालय से संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद करीब 50 एनएसजी कमांडो का दल सीधे घटनास्थल पर पहुंचा। अधिकारियों को होटल प्रबंधन ने बताया किआतंकवादी चौथी मंजिल पर हैं और वहां पर एक व्यक्ति रुका हुआ है। कमांडो दल ने मोर्चा संभाला और अपने आधुनिक संसाधनों के जरिये सातवीं मंजिल से होटल में प्रवेश किया। फिर चौथी मंजिल पर पहुंचकर यात्री को सुरक्षित निकाल लिया। आतंकवादी एनएसजी कमांडो के कब्जे में हैं। मालूम हो किएनएसजी कमांडो पिछले पांच दिनों से इंदौर में हैं और उन्होंने भारतीय प्रबंध संसस्थान (आइआइएम) में भी आतंकवादियों से निपटने की तैयारी को परखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here