अजित पवार की बगावत के बाद से महाराष्ट्र में सियासी बवाल जारी है। अब लड़ाई इस बात पर आकर टिक गई है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर किसका अधिकार है? अजित पवार (Ajit Pawar) का या शरद पवार (Sharad Pawar) और उनकी बेटी सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का? यहां भी हालात वैसे ही हैं, जैसे शिवसेना के साथ थे। मामला कोर्ट में चला गया है। बागी विधायकों की अयोग्यता को लेकर सुनवाई होगी। इस बीच, बयानबाजी जारी है। मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी गलियारों में हलचल तेज है। इसका सीधा असर 2024 के आम चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) को लेकर की जा रही विपक्षी एकता की कवायद पर भी पड़ेगा। यहां पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) से जुड़ी इस खबर का हर अपडेट