ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में विकास के द्वार खोलने वाले मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना अटल प्रोग्रेस वे को केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है। इसे भारत माला परियोजना के पहले चरण में शामिल किया गया है। 404 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस वे से न सिर्फ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान आनाजाना और सुगम हो जाएगा बल्कि औद्योगिक विकास भी तेजी से होगा। यह प्रदेश के श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले से गुजरेगा। 312 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के लिए लोक निर्माण विभाग ने भूमि अधिग्रहण की तैयारी कर ली है। जनवरी 2022 में इसके निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की जा सकती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अटल प्रोग्रेस वे को भारत माला के पहले चरण में शामिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। प्रदेश की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए शिवराज सरकार अधिकांश तैयारियां कर चुकी है। रिकॉर्ड चार माह में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करके केंद्र सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर दिया था। इतना ही नहीं एक हजार 523 हेक्टेयर शासकीय भूमि भारतीय राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण को हस्तांतरित भी की जा चुकी है।