अतिक्रमण से अटा बाजार

0

नगर पालिका परिषद द्वारा गुजरी बाजार सहित शहर के स्थानों पर यातायात और व्यापार को सुचारू करने के लिए अतिक्रमण को हटाया गया था लेकिन आज हालात दोबारा पहले जैसे हो गए शहर की अधिकांश मुख्य मार्गों में सड़क पर दुकान लगना शुरू हो गई जिस कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

कोरोना संक्रमण काल के दौरान हर कोई यही सलाह देता है कि हर व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें भीड़ वाले क्षेत्र में ना जाए। लेकिन बालाघाट शहर की गुजरी बाजार और अन्य व्यस्त मार्गो पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर सड़क पर दुकान लगा ली गई है जिस कारण यातायात प्रभावित हो रहा है साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है।

शहर के राजघाट चौक से गुजरी बाजार के भीतर जाने वाले रास्ते का नजारा कुछ इसी तरह से है फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों ने आसमान पर पॉलिथीन की छत खड़ी कर ली। नतीजा पूरी सड़क को दोबारा अतिक्रमण की चपेट में ले लिया गया।

हालात ऐसे हैं उसके बाद भी नगरपालिका इस और ध्यान नहीं दे रही नतीजा अतिक्रमणकारियों के हौसले बढ़े हुए हैं और यहां पहुंचने वाले लोग यातायात सहित अन्य परेशानी से जूझ रहे हैं। इस विषय पर जब हमने नगरपालिका के कर्मचारियों से चर्चा की तो उन्होंने यही जवाब दिया कि जल्द ही नगर पालिका द्वारा गुजरी बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here